in

India under 19 cricket team corona cases how did virus enter the bubble | U19 World Cup: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बायो बबल में रहने पर भी कोरोना हुआ कैसे?

अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 Cricket World Cup 2022) में भारत चार बार का चैंपियन है और पिछले तीन एडिशन से लगातार फाइनल खेल रहा है. इस बार भी वह खिताब का दावेदार है.

U19 World Cup: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बायो बबल में रहने पर भी कोरोना हुआ कैसे?

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय कैंप में कोरोना के मामले मिले हैं.

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम (Indian Under 19 Cricket Team) इस समय कोरोना वायरस (C0rona Virus) की चपेट में आए खिलाड़ियों से जूझ रही है. अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 Cricket World Cup 2022) में कप्तान यश ढुल समेत टीम के पांच खिलाड़ी कोरोना की चपेट में हैं. टूर्नामेंट अपने नॉकआउट चरण की तरफ है ऐसे में टीम इंडिया के खेमे में चिंता की लकीरें हैं. भारत चार बार का चैंपियन है और पिछले तीन एडिशन से लगातार फाइनल खेल रहा है. इस बार भी वह खिताब का दावेदार है. लेकिन कोरोना के मामलों ने उसकी रणनीति और तैयारी पर बुरा असर डाला है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में रहने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी वायरस के चपेट में कैसे आ गए.

यूएई में एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम एम्सटर्डम होते हुए वेस्टइंडीज के लिए रवाना हुई थी. गयाना पहुंचने के बाद भारतीय टीम को पांच दिनों तक क्वारंटीन रहना पड़ा था और इसी दौरान टीम के एक सहयोगी सदस्य का जांच नतीजा पॉजिटिव आया था. समझा जाता है कि यह सदस्य यात्रा के दौरान इस वायरस के चपेट में आया जिससे दूसरे खिलाड़ी संक्रमित हुए. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट का नतीजा दो दिनों के बाद आता है.

कोच से फैला कोरोना

भारतीय खिलाड़ी पांचवें दिन क्वारंटीन से आने के बाद दो दिनों तक कोचिंग दल के उस सदस्य के संपर्क में रहे थे. एक सूत्र ने कहा, ‘खिलाड़ी उस अवधि में कोच के साथ थे और ऐसा लगता है कि टीम वही से वायरस के चपेट में आ गई. यह भी कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट का बायो बबल उतना सख्त नहीं है जितना यूएई में एशिया कप के दौरान था. एशिया कप में होटल में हर टीम को अलग से एक फ्लोर मिला हुआ था. हालांकि वहां पर भी कोरोना के मामले मिले थे. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में दो मैच अधिकारी संक्रमित मिले थे. इसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा था.

क्या नॉकआउट से पहले टीम इंडिया को मिल पाएगी पूरी ताकत

भारत के कुल छह खिलाड़ी पहले पॉजिटिव आए थे इनमें से एक अब नेगेटिव है. इस लिहाज से थोड़ी राहत है. लेकिन दिक्कत की बात यह है कि जो पांच खिलाड़ी अभी भी पॉजिटिव हैं वे सभी मुख्य खिलाड़ी हैं. नॉकआउट मैचों से पहले उनके ठीक होने की उम्मीद है. लेकिन वे मैच प्रैक्टिस से दूर रहेंगे. ऐसे में अगर मैच खेलने उतरते हैं तब भी उनके खेल से चमक गायब रह सकती है. इसका भारत की संभावनाओं पर उलटा असर पड़ सकता है. देखना होगा कि इस मुश्किल हालात से टीम और खिलाड़ी कैसे उबरते हैं और आगे बढ़ते हैं.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Photographer deletes all photos right in front of groom know the reason why | फोटोग्राफर ने दूल्हे के सामने डिलीट की सारी तस्वीरें, वजह जानकर लोग हो रहे दंग

IND vs SA 2nd ODI: India makes 287 runs as Pant and Rahul hit Fifties | IND vs SA 2nd ODI: टीम इंडिया की बैटिंग में फिर नहीं दिखा दम, पंत और राहुल के अर्धशतक से बनाए 287 रन