in

IND vs SA 2nd ODI: India makes 287 runs as Pant and Rahul hit Fifties | IND vs SA 2nd ODI: टीम इंडिया की बैटिंग में फिर नहीं दिखा दम, पंत और राहुल के अर्धशतक से बनाए 287 रन

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन की जगह सिसांदा मगाला को शामिल किया गया.

IND vs SA 2nd ODI: टीम इंडिया की बैटिंग में फिर नहीं दिखा दम, पंत और राहुल के अर्धशतक से बनाए 287 रन

ऋषभ पंत ने चौथे नंबर पर आकर 85 रन बनाए और राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की. (Photo: AFP)

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की बल्लेबाजी लगातार निराश कर रही है. टेस्ट सीरीज और पहले वनडे मैच के बाद दूसरे वनडे में भी स्थिति नहीं बदली. पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए. पहले वनडे की तरह एक बार फिर टीम इंडिया ने अच्छी साझेदारी के बाद लगातार विकेट गंवाए और इसके कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. भारत की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बेहतरीन पारी खेली और 85 रन बनाए. वहीं कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भी अर्धशतक जमाया. साउथ अफ्रीका के स्पिनरों का फिर दबदबा रहा और तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.

तीन मैचों की सीरीज में पिछड़ चुकी भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन की जगह सिसांदा मगाला को शामिल किया गया. इन फैसलों का ज्यादा असर दोनों टीमों पर नहीं पड़ा. भारत की बैटिंग एक बार फिर बहुत दमदार नहीं दिखी, जबकि मगाला भी ज्यादा असर नहीं डाल सके.

टीम इंडिया के लिए राहुल और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले मैच की तुलना में बेहतर शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 11.4 ओवरों में 63 रन जोड़े. धवन एक बार फिर अच्छी लय में दिख रहे थे और 5 चौके जमा चुके थे, लेकिन पहले मैच की तरह इस बार भी पार्ट टाइम स्पिनर एडन मार्करम ने अहम विकेट हासिल कर लिया. धवन ने 38 गेंदों में 29 रन बनाए. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली तो इस बार खाता भी नहीं खोल सके और 13वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर कवर्स में टेंबा बावुमा को आसान कैच दे दिया.

सिर्फ 1 रन के अंतराल पर दो विकेट खोने के बाद भारत को बड़ी साझेदारी चाहिए थी और राहुल के साथ मिलकर ये काम किया ऋषभ पंत ने. चौथे नंबर पर आए पंत ने शुरुआत में रन दौड़ने में हुई कुछ गलतफहमियों के बाद अपनी लय हासिल की और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर हमला बोला. पंत ने खास तौर पर बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी को अपना निशाना बनाया और खूब बाउंड्री बरसाई. पंत ने जल्द ही सिर्फ 43 गेंदों में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया.

दूसरी ओर से राहुल ने मोर्चा संभाले रखा और स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. उन्होंने भी अपना 10वां अर्धशतक लगाया और पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों के बीच 111 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी हुई.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

India under 19 cricket team corona cases how did virus enter the bubble | U19 World Cup: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बायो बबल में रहने पर भी कोरोना हुआ कैसे?

up-board-exams-2022

Up assembly election bjp launch election campaign song or poster | UP Election 2022: ‘यूपी फिर मांगे बीजेपी सरकार’ वोटर्स को लुभाने के लिए BJP ने लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग और पोस्टर