हुंडई (hyundai) ने कुछ कार को वापस बुलाने का फैसला लिया है, जिसके पीछे उसने अपनी गाड़ियों में खामी पाई है. दरअसल, हुंडई इंडिया (hyundai India) ने अपनी 26 हजार गाड़ियों में एक जरूरी खामी की पहचान की है
1/5
हुंडई (hyundai) ने कुछ कार को वापस बुलाने का फैसला लिया है, जिसके पीछे उसने अपनी गाड़ियों में खामी पाई है. दरअसल, हुंडई इंडिया (hyundai India) ने अपनी 26 हजार गाड़ियों में एक जरूरी खामी की पहचान की है, जिसकी वजह से उन्हें रिकॉल का फैसला लिया है.
2/5
यह गाड़ियां सेडान टाइप (Sedan Car) की कार हैं, जिसमें कंपनी की तरफ से एक खामी रह गई है, जो एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. बताते चलें कि हुंडई का मुकाबला भारत में मारुति की हैचबैक कार और टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, टिगोर, टिआगो आदि से है.
3/5
दरअसल, हुंडई की सेडान कार Elantra, Sonata और Santa Fe कार की कुल 26413 यूनिट्स को वापस बुलाने का फैसला लिया गया है. नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा दायर एक रिकॉल रिपोर्ट के अनुसार, विंडशील्ड को ठीक ढंग से जोड़ा नहीं गया, जो ढीली होने के कारण दुर्घटना का कारण बन सकती हैं.
GIPHY App Key not set. Please check settings