in ,

Hyundai ने वापस मंगाई कुछ नई गाड़ियां, क्योंकि वे बन सकती है बड़ी दुर्घटना का कारण

हुंडई (hyundai) ने कुछ कार को वापस बुलाने का फैसला लिया है, जिसके पीछे उसने अपनी गाड़ियों में खामी पाई है. दरअसल, हुंडई इंडिया (hyundai India) ने अपनी 26 हजार गाड़ियों में एक जरूरी खामी की पहचान की है

 

1/5

हुंडई (hyundai) ने कुछ कार को वापस बुलाने का फैसला लिया है, जिसके पीछे उसने अपनी गाड़ियों में खामी पाई है. दरअसल, हुंडई इंडिया (hyundai India) ने अपनी 26 हजार गाड़ियों में एक जरूरी खामी की पहचान की है, जिसकी वजह से उन्हें रिकॉल का फैसला लिया है.

हुंडई (hyundai) ने कुछ कार को वापस बुलाने का फैसला लिया है, जिसके पीछे उसने अपनी गाड़ियों में खामी पाई है. दरअसल, हुंडई इंडिया (hyundai India) ने अपनी 26 हजार गाड़ियों में एक जरूरी खामी की पहचान की है, जिसकी वजह से उन्हें रिकॉल का फैसला लिया है.

 

2/5

यह गाड़ियां सेडान टाइप (Sedan Car) की कार हैं, जिसमें कंपनी की तरफ से एक खामी रह गई है, जो एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. बताते चलें कि हुंडई का मुकाबला भारत में मारुति की हैचबैक कार और टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, टिगोर, टिआगो आदि से है. 

यह गाड़ियां सेडान टाइप (Sedan Car) की कार हैं, जिसमें कंपनी की तरफ से एक खामी रह गई है, जो एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. बताते चलें कि हुंडई का मुकाबला भारत में मारुति की हैचबैक कार और टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, टिगोर, टिआगो आदि से है. 

 

3/5

दरअसल, हुंडई की सेडान कार Elantra, Sonata और Santa Fe कार की कुल 26413 यूनिट्स को वापस बुलाने का फैसला लिया गया है. नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा दायर एक रिकॉल रिपोर्ट के अनुसार, विंडशील्ड को ठीक ढंग से जोड़ा नहीं गया, जो ढीली होने के कारण दुर्घटना का कारण बन सकती हैं.

दरअसल, हुंडई की सेडान कार Elantra, Sonata और Santa Fe कार की कुल 26413 यूनिट्स को वापस बुलाने का फैसला लिया गया है. नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा दायर एक रिकॉल रिपोर्ट के अनुसार, विंडशील्ड को ठीक ढंग से जोड़ा नहीं गया, जो ढीली होने के कारण दुर्घटना का कारण बन सकती हैं.

 

4/5

रिपोर्ट में बताया है कि इन कारों के विंडशिल्ड में ढीले होने की समस्या देखी गई है. खराबी की समस्या की पहचान यूजर्स ऐसे कर सकते हैं, उन्हें ढीली विंडशील्ड की वजह से हवा का शोर या फिर पानी का रिसाव भी देखने को मिल सकता है.

रिपोर्ट में बताया है कि इन कारों के विंडशिल्ड में ढीले होने की समस्या देखी गई है. खराबी की समस्या की पहचान यूजर्स ऐसे कर सकते हैं, उन्हें ढीली विंडशील्ड की वजह से हवा का शोर या फिर पानी का रिसाव भी देखने को मिल सकता है.

 

5/5

ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इस रिकॉल में इलेंट्रा सेडान की 8,256 यूनिट्स, सांता फे के कुल 8,561 यूनिट्स और सोनाटा के 9,596 यूनिट्स को शामिल किया गया है. इन कारों को 29 अक्टूबर, 2020 की शुरुआत में असेंबल किया गया था.

ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इस रिकॉल में इलेंट्रा सेडान की 8,256 यूनिट्स, सांता फे के कुल 8,561 यूनिट्स और सोनाटा के 9,596 यूनिट्स को शामिल किया गया है. इन कारों को 29 अक्टूबर, 2020 की शुरुआत में असेंबल किया गया था.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

XAT Result 2022: जेवियर एप्टीट्यूड परीक्षा के नतीजे घोषित, xatonline.in पर चेक करें स्कोर

UP Election: पीएम मोदी आज वाराणसी के BJP कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत, पार्टी की योजनाओं से जनता को अवगत कराने का देंगे निर्देश