Gwalior Vaccination News: । जिले को शतप्रतिशत टीकाकृत करने के लिए हर दिन टीकाकरण किया जा रहा है। तकरीबन दो सैंकड़ा से अधिक केंद्र बनाए जा रहे हैं, जहां पर टीका लगाया जाता है, लेकिन अब इन केंद्रों पर आब्जर्वेशन रुम ओर इएफआइ फार्म ही नहीं है। अधिकांश केद्रों पर हितग्राही को टीका लगने के बाद तीस मिनट तक आब्जर्वेशन में रखने की व्यवस्था नहीं की गई है। लाेग टीका लगने के बाद अपने घर चले जाते हैंं,इसलिए टीका लगने के बाद आने वाली परेशानी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग काे पता ही नहीं चलती है। गौरतलब है कि जिले में पहला डोज लगवाने वालाें की संख्या 14 लाख पार हाे चुकी है। जबकि छह लाख के आसपास दूसरा डोज लगवा चुके हैं। पिछले नौ माह में 20 लाख टीके लग चुके हैं। जबकि टीका लगने से गंभीर रुप से बीमार हुए लोगों की संख्या कम है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बीस लाख डोज लगने के बाद भी महज 0.001 फीसद लोग ही सामने आए हैं, जिन्हें टीका से परेशानी हुई हो। हालांकि टीका लगने के बाद लोगों की मानिटरिंग का नियम है। जिससे उनमें टीका लगने के बाद हितग्राही के शरीर में आने वाले परिवर्तनों का पता लगाया जा सके। गुरुवार को टीका लगाने का लक्ष्य भले ही अधिक रखा गया था, लेकिन टीका लगने की गति धीमी रही थी, इसलिए केवल 4400 लोगों को ही टीका लगा।अब तक पहला डोज का लाभ 14 लाख लोग ले चुके हैं। जबकि जिले की आबादी 15 लाख 71 हजार है, जिसे टीका लगना है। अब एक लाख 63 हजार लोग ऐसे बचे हैं, जो अभी टीकाकरण से वंचित है। जिनमें गर्भवती महिलाएं, बीमार व्यक्ति और शहर से दूर दराज क्षेत्रों में रोजी रोटी की तलाश में निकले लोग है। हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन सभी को टीकाकृत करने का प्रयास में जुटा हुआ है।
Gwalior Vaccination News Get vaccinated go home because there is no observation room in the vaccination centers

GIPHY App Key not set. Please check settings