in

Gwalior suicide News Youth commits suicide by hanging on Tighra Road


Publish Date: | Tue, 12 Oct 2021 04:03 PM (IST)

Gwalior suicide News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। तिघरा रोड स्थित खटीक मोहल्ले में सोमवार की रात को 35 साल के युवक ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। मृतक ड्राइवर था। शुरुआती पड़ताल में युवक के आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है। जनकगंज थाना पुलिस ने घरवालों की सूचन पर मर्ग कायम कर लिया है।

खटीक मोहल्ला निवासी विनोद पुत्र रामसेवक धानुक गाड़ी चलता है। सोमवार की शाम को युवक गाड़ी चलाकर घर लौटा, और सीधे अपने कमरे में चला गया। विनोद के घर लौटने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ समय बाद ही पत्नी कमरे में गई। पति को फांसी पर लटका देखकर उसकी चीख निकल गई। परिवार के लोग भी कमरे में पहुंच गए। घरवालों ने आनन-फानन में युवक के गले में कसा रस्सी का फंदा काटकर नीचे उतारा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवक की सांसे थम चुकीं थीं। युवक के फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस भी मौके पहुंच गई। पुलिस ने पड़ताल के बाद शव को पीएम के लिए डेड हाउस पहुंचा दिया। पुलिस ने मंगवार की सुबह विनोद के शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद शव को स्वजन को सौप दिया। पुलिस ने बताया कि युवक के आत्महत्या करने के संबंध में अभी घरवालों ने भी कुछ नहीं बताया है। ड्राइवर की आत्महत्या करने का वास्तविक कारण पता लगाने के लिए जनकगंज थाना पुलिस पड़ताल कर रही है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत- यादव धर्मकांटे के पास निवासी रूपसिंह लौधी मंगलवा की सुबह बाइक से अपने एक साथी के साथ पुरानी छावनी जा रहा था। हाइवे पर स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। रूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक साथी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचा दिया। और रूप सिंह के शव को डेड हाउस पहुंचा दिया। हजीरा थाना पुलिस मृतक की बाइक को हिट कर भागे वाहन की तलाश कर रही है।

Posted By: anil.tomar

 



Source link

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Agra Live News: By taking photos of the girl student, she was blackmailing her

Bareilly: मानवता शर्मसार! कलयुगी बेटे ने मां को बनाया हवस का शिकार

After Smartphone, ITEL Steps To Television Segment, Launch 6 Smart TV – स्मार्टफोन के बाद आईटेल ने रखा टेलीविजन सेगमेंट में कदम, जानिए 6 स्मार्टटीवी की कीतनी है कीमत