in

Gwalior suicide news The young man committed suicide after being cut off from the train


Gwalior suicide news: जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। मंशा देवी मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान हाेने के बाद पुलिस उलझन में थी। क्याेंकि स्वजनाें का कहना था कि उनका बेटा 11 वीं कक्षा का छात्र था और उसे काेई परेशानी भी नहीं थी ताे वह भला क्याें आत्महत्या करेगा। जबकि पुलिस काे प्रथम दृष्टया साफताैर पर आत्महत्या का लग रहा था। यह गुत्थी तब सुलझी जब पुलिस के हाथ मृतक का सुसाइड नाेट लगा। जिससे पता चला कि मृतक डांसर बनना चाहता था, लेकिन जब न बन सका ताे जान दे दी। सुसाइड नाेट में उसने लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका। मैं अच्छा डांसर बनना चाहता था, लेकिन किसी ने मेरा साथ नहीं किया। घरवालों को लगता था कि यह पैसे वालों का काम है, इसलिए न तो मेरे हेयर स्टाइल और न ही मेरे दोस्तों को पसंद किया जाता था। इसमें आपका कोई दोष नहीं है, मेरा है जो मैं आप लोगों की इच्छा का ध्यान नहीं रख सका। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। मैं अपने साथ कई सारे राज लेकर जा रहा हूं।

सुसाइड नाेट में अज्जू ने अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे सरकार पर भरोसा है कि मेरी मौत के बाद मुझ पर एक गाना बनाया जाएगा, जिसे देश का सबसे बड़े गायक अरिजीत सिंह द्वारा गाया गाएंगे। उस गाने पर नेपाल मूल के रहने वाले सबसे बडे डांसर सुशांत खत्री डांस करेंंगे। मेरा गाना उनके द्वारा ही कोरियोग्राफ किया जाए। मैं सरकार का आभारी रहूंगा और तभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। मैं प्रधानमंत्री से भी कहना चाहूंगा कि मेरी इच्छा को पूरा करें।

अज्जू की पसंद, घरवालाें काे नापसंद थीः मंशा देवी मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान अज्जू उर्फ अजीत वंशकार उम्र साेलह साल निवासी कैंसर पहाड़िया के रूप में कल ही हाे गई थी। खास बात यह है कि मृतक काे डांस काफी पसंद था और वह बड़ा डांसर बनना चाहता था। जबकि मृतक के परिजनाें काे नाचना गाना बिल्कुल पसंद नहीं था। घरवालाें की इच्छा थी कि अज्जू पढ़ लिखकर बड़ा अधिकारी बने।

Posted By: vikash.pandey

 



Source link

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Got Rs 10 Indian currency note with 786 serial no? Get Rs 5 lakh on selling it | Personal Finance News

यूपी: धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों पर बड़ा एक्शन, छापा मारकर हिरासत में लिए गए 50 लोग