in

Gwalior Suicide News The body of a girl suffering from depression was found hanging on the fan


Publish Date: | Sun, 10 Oct 2021 05:08 PM (IST)

Gwalior Suicide News: जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। सीपी कालोनी (मुरार) में एक युवती ने शनिवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों को युवती आधी रात में छत के पंखे से लटकी मिली है। मुरार थाना पुलिस ने घरवालों की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है। प्रारंभिक जांच में स्वजन का कहना है कि मृतका पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार थीं। घर में भी वह गुमसुम रहती थी।

सीपी कालोनी निवासी फूल सिंह राणा के परिवार के लोगों ने शनिवार की रात को एक साथ बैठकर खाना खाया था। भोजन करने के बाद कुछ ने टीवी देखी और सोने चले गए। रात ढाई बजे के लगभग उनकी आंख खुली। लाड़ली बेटी अंकिता को पंखे से फांसी पर लटका देखकर वे अवाक रह गए। आनन-फानन में फांसी का फंदा काटकर अंकिता काे नीचे उतारा, लेकिन तब तक युवती की सांसें थम चुकी थी। युवती के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती के शव को डाक्टरी परीक्षण के लिए डेड हाउस पहुंचा दिया। रविवार की सुबह शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद परिवार के लोगों को सौंप दिया।

मृतका डिप्रेशन का शिकार थीः पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अंकिता कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार थी। घर में भी गुमसुम रहती थी। परिवार के लोगों से उसने बात करना कम कर दिया था। आशंका है कि डिप्रेशन में ही युवती ने आत्महत्या की है। पुलिस आत्महत्या का वास्तविक कारण पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

Posted By: vikash.pandey

 



Source link

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

'योगी जी, अब्बा जान का नाम अजय है', लखीमपुर हिंसा को लेकर ओवैसी का UP सरकार पर निशाना

MG Motors Started MG Reassure To Sell Pre Owned Cars – अब पुरानी कारों के बिजनेस में MG Motors की एंट्री, MG Reassure रखा नाम