Publish Date: | Mon, 11 Oct 2021 04:49 PM (IST)
Gwalior Suicide News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सागरताल रोड पर स्थित सरकारी मल्टी में बिजली कर्मचारी ने शनिवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने घरवालों की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है।
बिजली विभाग में कार्यरत प्रेम चौबे बिजली विभाग में कार्यरत थे। प्रेम यहां सरकारी मल्टी में अकेले रहते थे। शनिवार की रात को आफिस से काल आया कि प्रेम ड्यटी नहीं आए और वह काल भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। इसका पता चलते ही प्रेम का साला अभिषेक उन्हें देखने के लिए मल्टी में आया। आशंका थी कि बहनोई की तबियत तो खराब नहीं हो गई। अभिषेक फ्लैट में पहुंच गया। फ्लैट अंदर से बंद था। उसने पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। प्रेम चौबे को काफी आवाज भी लगाई, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई ताे पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचा। फ्लैट के कमरे में बहनोई को फांसी पर लटका देखकर अवाक रह गया। प्रेम चौबे के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही घरवाले भी आ गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बिजली कर्मचारी के फांसी लगाने कारण पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
युवक का शव मिलाः बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में स्थित जाटवों के मोहल्ले में रविवार की शाम को एक युवक का शव कमरे में पड़ा पड़ा मिला है। मृतक तारा सिंह जाटव यहां किराए के मकान में रहता था और यहां मजदूरी करता था। तारा सिंह का मूल रूप से चीनौर का निवासी था। तारा सिंह सुबह ही मजदूरी करने के लिए चला जाता था। शाम को वापस लौटता था। शनिवार शाम तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक को संदेह हुआ। मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा कि वह मृत पड़ा था। मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को डाक्टरी परीक्षण के लिए डेड हाउस पहुंचा दिया है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा। मकान मालिक की सूचना पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
तिब्बती युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कीः खेड़ापति कालोनी के पास किराए के कमरे में रहने वाले तिब्बती संजीव ने रविवार की दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के फांसी लगाने की सूचना मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पड़ाव थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। युवक के आत्महत्या करने की वजह पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Posted By: vikash.pandey
GIPHY App Key not set. Please check settings