Publish Date: | Fri, 08 Oct 2021 06:15 PM (IST)
Gwalior Railway News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। शुक्रवार की सुबह रेल ट्रैक पर विचरण कर रहा सांड ट्रेन के होने की आवाज विचलित हो गया। रेल ट्रैक से भागने के दौरान सांड बानमोर सांक रेल सेक्सन के बीच स्थित रेल फाटक से टकरा गया। जिससे रेल फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते हो आरपीएफ व एसएनटी विभाग का अमला मौके पर जा पहुंचा फिलहाल अप व डाडन ट्रैक पर ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा जा रहा है साथ ही सुरक्षा को दृष्टि से स्लाइडिंग बूम का उपयोग किया जा रहा है। शुक्रवार शाम सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर बानमोर-सांक रेल सेक्शन के बोच स्थित गेट नंबर 438 पर तैनात गेटमैन में कंट्रोल को सूचना दी थी कि इस रेल क्रॉसिंग से रेल ट्रैक से दौड़ते आए सांड के टकराने से डाउन ट्रैक की
क्रॉसिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। रेल क्रॉसिंग टूटने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने रेल कॉसिंग पर विकल्प के रूप में लगाए जाने वाले स्लाइडिंग बूम का उपयोग करने के साथ ही रेल परिचालन विभाग ने कॉशन लेकर इस रेल क्रॉसिंग से ट्रेनों की आवाजाही जारी रखी। रेल क्रॉसिंग की मरम्मत कर रहे रेलवे विभाग के एस एण्ड टी विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि रेल फाटक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे बदला जा रहा है, ट्रेनों की आवाजाही पर असर नहीं पड़े इसके लिए स्लाइडिंग बूम का उपयोग कर अप व डाउन से गुजरने वाली ट्रेनों को इस रेल क्रॉसिंग से निकाला जा रहा है।
Posted By: anil.tomar
GIPHY App Key not set. Please check settings