in

Gwalior News In Ragayan the artists worshiped their mother with suras


Publish Date: | Mon, 11 Oct 2021 05:19 PM (IST)

Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सांगीत संस्था रागायन की मासिक संगीत सभा में रविवार को नवरात्रि के अवसर पर सुरों से देवी की आराधना की गई। यह सभा पंडित महीपत राव महाजनी की स्मृतियों को समर्पित थी। सभा में युवा गायक रोहन पंडित, प्रो. पंडित सुनील पावगी और अनंत महाजनी व शरद बक्षी ने उन्हें स्वरांजलि अर्पित की। रागायन के अध्यक्ष गंगादास की बड़ी शाला के महंत स्वामी रामसेवकदास ने सरस्वती एवं गुरु पूजन किया। इस अवसर पर रागायन के सचिव पंडित रामबाबू कटारे,पंडित राम उमड़ेकर विशेष रूप से उपस्थित थे। शुभारंभ गायक रोहन पंडित के गायन से हुआ। उन्होंने राग केदार से गायन की शुरुआत की। इस राग में उन्होंने तीन बंदिशें पेश की। तिलवाड़ा में निबद्ध विलंबित बंदिश के बोल थे, बन ठन के, जबकि तीन ताल में मध्य लय की बंदिश के बोल थे, कंगनवा मोरा। तीन ताल में ही द्रुत बंदिश पेश की कान्हा रे नंद नंदन। तबले पर मनोज मिश्रा एवं हारमोनियम पर नारायण कांटे ने संगत की। दूसरी प्रस्तुति में हवाईन गिटार वादक प्रो. पंडित सुनील पावगी ने गिटार वादन प्रस्तुत किया। राग झिंझोटी का चयन कर आलाप जोड़ झाला से शुरू करके राग में तीन ताल में दो गतें पेश की। वादन का समापन मिश्र शिवरंजनी में धुन से किया। टेबल पर विकास विपट ने बेहतरीन संगत की। सभा का समापन अनंत महाजनी एवं शरद बक्षी की ख्याल जुगलबंदी से हुआ।

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट से हुई सामाजिक कार्यों की समीक्षाः लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई1 के रीजन कोरल के जोन चेयरपर्सन डाक्टर प्रमोद पहप्रिया, राजश्री वर्मा एवं तालिब खान के द्वारा सामूहिक जोन एडवाइजरी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रीजन कोरल के रीजन चेयरपर्सन जगदीश गुप्ता, पीडीजी नितिन मांगलिक, दीपक पमनानी, पीएमजेएफ रमेश सेठ एवं क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरदिल अजीज, एसके गुप्ता ने किया। इस अवसर पर क्लबों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की समीक्षा की गई।

Posted By: vikash.pandey

 



Source link

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Rakesh Jhunjhunwala-backed Akasa Air gets NOC, plans to offer flights from summer of 2022 | Companies News

चीन को लेकर भारत का सबसे बड़ा पॉलिसी शिफ्ट, क्‍या LAC बन जाएगी LoC?