in

Gwalior News Agrawal introduction conference held five ladies give presentations in mother in law daughter in law program


Publish Date: | Mon, 11 Oct 2021 04:40 PM (IST)

Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती पर अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा शिंदे की छावनी स्थित सिटी प्लाजा में अग्र मिलन समारोह एवं सास हमारी मां कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि वंदना भूपेंद्र प्रेमी, रामबाबू अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने की। सास हमारी मां कार्यक्रम में 5 सास-बहू की जोड़ी ने पारिवारिक रिश्तों पर प्रस्तुति दी। बहू अदिति अग्रवाल ने अपनी सास अर्चना अग्रवाल के चरणों को छूते हुए कहा कि आप तो हमको जन्म देने वाली मां से भी बढ़कर हो, मां ने मुझे जन्म दिया लेकिन सासू मां ने तो मुझे जीवनसाथी दिया, धन्य हो आप। दूसरी सास-बहू की जोड़ी आरती एवं मंजू अग्रवाल, तीसरी रोमा जैन एवं कल्पना अग्रवाल, चौथी जोड़ी प्रियंका एवं ललिता अग्रवाल और पांचवीं जोड़ी मीरा एवं रामवती अग्रवाल की थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने कहा कि श्री अग्रसेन समाजवाद के प्रेरक थे। वंदना शर्मा ने कहा की श्री अग्रसेन जी ने अहिंसा का रास्ता अपनाकर लोगों को जागरूक किया।

राजनीति शुचिता के लिए संभागायुक्त को सौंपेगी ज्ञापनः संकट मोचन सेवा समिति द्वारा छह सूत्रीय अभियान चला रहा है। इसके तहत छठवें व अंतिम सूत्र यानी राजनीति शुचिता के लिए पहले चरण में मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बालाजी महाराज के चरणसेवक जगबीर दास ने बताया कि संकट मोचन सेवा समिति ने मानवसेवा का संकल्प लिया है। इसके तहत छह सूत्रीय कायक्रम तय किया गया। धोखेबाज जनप्रतिनिधि को अयोग्य ठहराने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम मंदिर के सेवकों द्वारा मंगलवार 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर केके अग्रवाल, सुरेंद्र परमार, किशन सिंह तोमर, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, समर सिंह तोमर सहित कई सेवक मौजूद रहेंगे।

Posted By: vikash.pandey

 



Source link

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Gwalior Suicide News Electricity workers did not come on duty brother in law went home and saw them hanging

Review Of Nokia 5.4 And Nokia 3.4 Smartphones – Review: खरीदने से पहले जान लिजिए Nokia 5.4 और Nokia 3.4 की खासियत, बजट रेंज में कमाल के फीचर्स