in

Gwalior Naidunia Doctor Samman today Medical Education Minister to honor Dr Shingwekar with Life Time Achievement Award


Publish Date: | Sat, 09 Oct 2021 08:51 AM (IST)

Gwalior Naidunia Doctor Samman today: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नईदुनिया का प्रतिष्ठित चिकित्सक सम्मान समारोह -2021 शनिवार को सिरोल स्थित वुड्स रेसीडेंसी परिसर में आयोजित किया जाएगा। शाम सात बजे से शुरू होने वाले इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा,गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहेंगे। साथ ही विशिष्ठ अतिथियों के रूप में प्रदेश के अन्य मंत्रीगण और शहर गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इस समारोह में शहर में सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करने वाले 51 चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. एजी शिंगवेकर काे प्रदान किया जाएगा। डा शिंगवेकर पिछले कई सालाें से मरीजाें की सेवा में जुटे हुए हैं, विशेष रूप से कुपाेषण मिटाने के लिए उनके द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं।

डॉ शिंगवेकर के बारे में कहा जाता है कि वह जब पढ़ाते थे तो छात्र उनकी पढ़ाने की शैली में खो जाते थे। उनके पढ़ाए गए मेडिकल छात्र आज ग्वालियर से लेकर विदेश की धरती पर चिकित्सा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। नईदुनिया द्वारा यह चिकित्सक सम्मान समारोह पहली बार ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले जबलपुर और भोपाल में आयोजित किया जा चुका है।

कभी नहीं गए निजी अस्पतालः डा एजी शिंगवेकर ने लंबे समय तक जीआर मेडिकल कालेज में बाल एवं शिशु राेग विभाग के एचओडी की जिम्मेदारी संभाली है। डा शिंगवेकर के बारे में चर्चित है कि वह कभी भी किसी निजी अस्पताल में सेवाएं देने नहीं गए हैं। वह सरकारी अस्पताल में ही मरीजाें काे उपचार उपलब्ध कराने के लिए हमेशा माैजूद रहते थे।

Posted By: vikash.pandey

 



Source link

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Maharashtra: सपने में इंजीनियर ने देखा फ्लाइट में है बम, जब पुलिस ने किया सर्च तो आई ये बात सामने

Flying Car Is A Reality Now Claims Japanese Company – बदल जाएगा कार चलाने का तरीका क्योंकि, हवा में उड़ेंगी कारें