Publish Date: | Sun, 10 Oct 2021 04:13 PM (IST)
Gwalior Municipal Corporation News:ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सिरोल थाने के सामने बन रहे प्रधानमंत्री आवास के फ्लैटों की पिछले दो साल से बंद बुकिंग को खोलने के निर्देश नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने दिए हैं। निगमायुक्त ने कहा कि कार्य तेजी से किया जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भुगतान की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
महलगांव व सिरोल में प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट बनाए जा रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं होने के कारण इनका कार्य लंबे समय से धीमा पड़ा हुआ था। इसके साथ ही तत्कालीन निगमायुक्त ने सिरोल में व्यावसायिक भूखंडों, दुकानों एवं रहवासी फ्लैटों के कुछ ब्लॉक की बुकिंग पर रोक लगा दी थी। इसके कारण इस परियोजना में पैसों की कमी आने से इसके कार्य की गति धीमी हो गई थी। वहीं समय पर फ्लैट नहीं मिल पाने के कारण बुकिंग करने वाले लोग भी परेशान हो रहे थे। निगमायुक्त ने निरीक्षण कर निर्देश दिए कि कुछ ब्लाक दिसंबर में व कुछ ब्लाक मार्च में पूर्ण करें, जिससे बुकिंग करने वाले हितग्राहियों को कब्जा दिया जा सके। साथ ही कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। वहीं सिरोल में कार्य की धीमी गति को देखकर निगमायुक्त ने रफ्तार बढ़़ाने के साथ ठेकेदार को लेबर बढ़ाने के निर्देश दिए। ठेकेदार को आश्वस्त भी किया कि उन्हें भुगतान समय पर किया जाएगा, वह कार्य शीघ्र पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान सिटी प्लानर पवन सिंघल, सहायक सिटी प्लानर महेंद्र अग्रवाल, नोडल अधिकारी संपदा अरविंद चतुर्वेदी, प्रोजेक्ट इंजीनियर मनीष यादव व पवन शर्मा आदि मौजूद थे।
नवीन जल कनेक्शन व जल कर वसूली शिविर 11 कोः नगर निगम द्वारा नवीन जल कनेक्शन व जलकर वसूली के लिए वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते 11 अक्टूबर को शिविर में पहुंचकर लोग नवीन जल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं व अपना जलकर भी जमा कर सकते हैं। निगम आयुक्त किशोर कान्याल के निर्देशानुसार जलकर वसूली के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने व अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही जलकर उपभोक्ताओं को नवीन जल कनेक्शन प्रदान करने के लिए सभी वार्डों में जलकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सहायक यंत्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया नवीन जल कनेक्शन व जलकर वसूली शिविर का आयोजन वार्ड 35 स्थित कैलाश टाकीज के पास, वार्ड 38 में राजा गैस गोदाम व वार्ड 37 में मूलादास की खोह आदि में किया जाएगा।
Posted By: vikash.pandey
GIPHY App Key not set. Please check settings