in

Gwalior Molestation News Husband s death two months ago brother in aw molested


Publish Date: | Tue, 12 Oct 2021 04:16 PM (IST)

– झांसी रोड थाना थाना क्षेत्र के पारस विहार की घटना

Gwalior Molestation News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। दो माह पूर्व पति की करंट से हुई मौत के बाद देवर ने कमरे में घुसकर भाभी से छेड़छाड़ कर गलत काम करने का प्रयास किया। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के पारस विहार कॉलोनी की है। जब पीड़िता ने विरोध करते हुए सास से शिकायत की तो सास ने घर की बदनामी की कहकर चुप रहने के लिए धमकाया और बात ना मानने पर पीड़िता को घर से निकाल दिया।

झांसी रोड थाना क्षेत्र के पारस बिहार निवासी 21 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि दो माह पूर्व 11 अगस्त को उसके पति की करंट लगने से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उसके देवर की नीयत उस पर खराब हो गई और दो दिन पहले जब यह अपने कमरे में सो रही थी तो देवर कमरे में घुस आया और उसके साथ गलत हरकत करते हुए गलत काम करने का प्रयास किया। साथ ही धमकी दी कि इस घर में रहना है तो उसे उससे संबंध बनाने पड़ेंगे। घटना की शिकार पीड़िता ने विरोध करते हुए सास से शिकायत तो सास ने घर की बदनामी की कहते हुए मुंह बंद रखने की धमकी दी।

बच्चों सहित घर से निकाला

जब उसने सास से शिकायत की कहां तो उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया। वारदात की शिकार पीड़िता मायके पहुंची और भाई को लेकर थाने आकर शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर देवर व सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आपने कहा

पीड़िता की शिकायत पर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संजीव नयन शर्मा, टीआई झांसी रोड

Posted By: anil.tomar

 



Source link

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

जम्मू-कश्मीर में 36 घंटे में 5 एनकाउंटर में 7 आतंकवादी ढेर, 5 जवान हुए शहीद

Three IPhone 12 Series Launched, Know How Much Will Be Price In India – IPhone 12 series के तीन शानदार फोन लांच, जानिए भारत में कितनी होगी कीमत