Publish Date: | Fri, 08 Oct 2021 09:45 PM (IST)
– फूड सेफ्टी टीम ने प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर की कार्रवाई
– तहसीलदार ने ट्रेन से पकड़ा एक दलाल, दिल्ली से आ रहा था
Gwalior Food safety Action News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। त्योहारी सीजन में नकली मावा-पनीर की सप्लाई की आशंका के चलते फूड एंड सेफ्टी टीम टीम ने प्रशासन और पुलिस की मदद से रेलवे स्टेशन पर 15 डलिया मावा और शेष 14 डलिया पनीर पकड़ा है। इसे माल को ग्वालियर से भोपाल के लिए बुक करने वाले युवक को पकड़ लिया गया। इसकी सूचना पर कुछ देर बाद ही जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन से आए एक दलाल को तहसीलदार ने दौड़ लगाकर पकड़ा। यह युवक खुद को रेलकर्मी बता रहा था, फूड टीम भी काफी समय तक इसे रेलवे का कर्मचारी समझती रही। मौके पर डीएसपी रेल शुभा श्रीवास्तव व आरपीएफ टीआइ भी पहुंच गए थे। मावा मुरैना और भिंड के कारोबारियों का है, उन्हें फोन लगवाया तो वे नहीं आए। मावा को जब्त कर दोनों युवकों को पुलिस हिरासत में सौंपा गया।
फूड सेफ्टी के अभिहीत अधिकारी डा. संजीव खेमरिया ने बताया कि तहसीलदार कुलदीपक दुबे और टीम ने नकली मावा के साथ दलाल को पकड़ा है। दोपहर में सूचना मिली थी कि ग्वालियर से मावा भोपाल भेजा जा रहा है। मौके पर बुकिंग करने वाला शिवम सेंगर मिला, जो खुद को रेलवे का कर्मचारी बताकर व्यापारियों का माल बुक करता था। उसने बताया कि माल को भिजवाने वाला उसका साथी सुरेंद्र सिंह माहौर भी दिल्ली से ट्रेन से आ रहा है। कुछ देर बाद ट्रेन आई और तहसीलदार कुलदीपक दुबे ने पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से पकड़ लिया।
इन कारोबारियों का पकड़ा मावा
– प्रदीप जैन का 713 किलो मावा
– हरीराम बघेल का 525 किलो पनीर
– मनोज यादव का 712 किलो मावा
– इसमें लक्ष्मी मावा भंडार मोर बाजार का भी नाम आया है
दलाल बोला- 350 रुपये मिलते हैं
मौके पर दलाल सुरेंद्र सिंह ने टीम को बताया कि एक डलिया पर 350 रुपये मिलते हैं। यह काम करीब दो साल से कर रहा हूं। पहले ट्रांसपोर्ट नगर में चाय की दुकान चलाता था। उसने मौके पर प्रदीप जैन को बुलाया भी, लेकिन प्रदीप ने कहा कि वह गांव में है। वहीं शिवम सेंगर ने कहा कि वह तो 10-20 रुपये के लिए बुकिंग का काम करता है।
Posted By: anil.tomar
GIPHY App Key not set. Please check settings