Publish Date: | Mon, 11 Oct 2021 05:43 PM (IST)
Gwalior Dharma Samaj News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लोगों की आस्था के केंद्र सांई बाबा का समाधि दिवस 15 अक्टूबर को है। इस उपलक्ष्य में ओम सांई श्रद्धा सबूरी सेवा दल समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया है की सांई बाबा के समाधि दिवस पर फूलबाग चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि सांई बाबा 15 अक्टूबर 1918 में समाधि में लीन हुए थे, उस दिन विजयादशमी पर्व था और दोपहर के 2:30 बजे बाबा ने समाधि ली थी। इसलिए 15 अक्टूबर 1918 से इसे सांई बाबा का समाधि दिवस के रूप में मनाने लगे हैं। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि 15 अक्टूबर को 11 बजे से प्रसादी वितरित की जाएगी, दो बजे सांई बाबा की आरती की जाएगी। सांई बाबा का दरबार सजाया जाएगा और सांई भजन और ठीक 2:30 बजे सभी सांई भक्त मौन धारण करेंगे, फिर प्रसादी वितरण किया जाएगा।
वरिष्ठजनों को निशुल्क सहायक उपकरण हेतु पंजीयन शिविर 13 अक्टूबर कोः राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वरिष्ठ जनों को निशुल्क सहायक उपकरण तथा कान की मशीन, छड़ी एवं चश्मे प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन 13 अक्टूबर किया जाएगा। शहर के सभी जनसेवा केंद्राें पर शिविर लगाए जाएंगे। वरिष्ठ नागरिक अपने निकटतम जन सेवा केंद्र में जाकर पंजीयन करा सकते हैं। नोडल अधिकारी जनकल्याण पूर्वी अग्रवाल ने बताया शिविर में आवश्यक दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य है। जिसमें बीपीएल कार्ड, सीनियर सिटीजन पेंशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, जो कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो। विकलांगता पेंशन का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय रुपये 15000 प्रति माह से कम है। वह राजस्व विभाग, सांसद, विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
Posted By: vikash.pandey
GIPHY App Key not set. Please check settings