in

Gwalior Crime News Dispute in the hospital youths fired panic in the area


Publish Date: | Mon, 11 Oct 2021 05:28 PM (IST)

Gwalior Crime News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मेला परिसर के पास भाऊ साहब पोतनीस इंक्लेब के सामने स्थित हॉस्पिटल में बीती रात काे विवाद हाे गया। इसके बाद आधा दर्जन युवक हथियार लेकर अस्पताल पहुंच गए। इन युवकों ने हॉस्पिटल के सामने कई फायर किए। गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। गोलियां चलने की सूचना मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि फायरिंग तो हुई है, लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नहीं आया है।

बदमाशों के आने व भागने का रोड पुलिस ने ट्रैस कियाः न्यू शांति नगर सरकारी स्कूल से रिटायर्ड प्राचार्य प्रतिभा भटनागर को लूटने वाले दोनों बदमाश आटो से आए थे। पुलिस ने लुटेरों का 73 साल की वृद्धा के घर तक आने व लूट काे अंजाम देकर भागने का रूट ट्रैस कर लिया है। पुलिस ने फुटेज की चेन तैयार की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लुटेरों के संंबंध में कोई साफ क्लू हाथ नहीं लगा है। जबकि सूत्रों का कहना है कि लुटेरों तक पुलिस पहुंच गई है, केवल उन्हें पकड़ना बाकी है। लुटेरों की पहचान में फुटेज से होने का पता चला है। न्यू शांति नगर निवासी 73 साल की रिटायर्ड शिक्षिका प्रतिभा भटनागर घर काम करने वाली बाई व उसकी बेटी के साथ रहती हैं। बुधवार की दोपहर दाे बदमाश उनके घर में घुसे और वृद्धा के मुंह पर कपड़ा बांधकर लूट की वारदात काे अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच सहित चार टीमें लुटेराें तक पहुंचने के लिए पड़ताल कर रही है।

Posted By: vikash.pandey

 



Source link

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Gwalior Dharma Samaj News Sai Baba Samadhi Day on October 15 program will be held at Phulbagh

Prithviraj Drove Mahindra Thar And Wishing For Right Price – एक्टर पृथ्वीराज ने चलाई Mahindra Thar और SUV की कीमत के लिए कही ये बात