Publish Date: | Sun, 10 Oct 2021 01:31 PM (IST)
Gwalior Crime News: जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। घासमंडी आहूखाना में बहन पर कमेंट करने पर जब भाई ने विराेध किया ताे दाे बदमाशाें ने उसकी मारपीट कर दी। फरियादी ने किलागेट थाने पहुंचकर पुलिस काे आपबीती बताई। पुलिस ने आराेपिताें के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आराेपिताें की तालश में संभावित ठिकानाें पर दबिश भी दी है।
घासमंडी आहूखाना में लाड़ सिंह व सुमित पारछी रंगबाजी करते हैं। इनके कारण पूरा माेहल्ला परेशान है। पिछले कुछ दिनों से दाेनाें बदमाश क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को परेशान कर रहे थे। दोनों आरोपित युवती को देखकर कमेंट करते थे। इस बात का पता युवती के भाई को लग गया। भाई उन्हें समझाने के लिए गया। आरोपिताें ने युुवक की साथ जमकर मारपीट कर दी। युवक ने रात में ही मारपीट का मामला किलागेट थाने में दर्ज कराया। पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश कर रही है।
विवाहिता से छेड़छाड़ः थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित गाैतम नगर में शनिवार को विवाहिता के साथ शाहरूख अली ने छेड़छाड़ कर दी। महिला के प्रतिरोध करने पर आरोपित ने पीड़िता का जातिगत अपमान भी किया। पीड़िता ने रात को ही आरोपित की हरकत की लिखित शिकायत थाटीपुर थाने में की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पत्नी ने मारपीट का मामला दर्ज करायाः शांति बाग कालोनी निवासी काजल शर्मा ने शनिवार की रात को पति सागर शर्मा व मधु शर्मा के खिलाफ मारपीट करने का मामला पुरानी छावनी थाने में दर्ज कराया है। पुलिस मारपीट के मामले की जांच कर रही है।
Posted By: vikash.pandey
GIPHY App Key not set. Please check settings