Publish Date: | Sun, 10 Oct 2021 07:30 AM (IST)
Gwalior College admission New: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया का सीएलसी आखिरी चरण की अंतिम तिथी 8 अक्टूबर तय की गई थी। लेकिन इसे उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दी है। जो विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाए हैं वह प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। शहर के 8 काॅलेजों में से महज एमएलबी काॅलेज में यूजी की सीट्स पूरी भर चुकी हैं। वहीं अन्य कॉलेजों में 30 प्रतिशत सीटें यूजी की खाली है। इनमें प्रवेश के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन और दस्तावेजों का सत्यापन 12 अक्टूबर तक ही कर सकेंगे। हालांकि सबसे ज्यादा सीटें बीए की भरी गई है।
एलएलबी की सीट पूरी भरी-
शहर के केआरजी,एमएलबी और विधि कॉलेज में एलएलबी की सीट पूरी भर चुकी हैं। कॉलेज के प्राचार्यों को सीटें बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा ज्ञापन दिया गया था। जिसके बाद बीसीआई को 25 प्रतिशत सीट्स बढ़ाने के लिए पत्र लिखकर मांग की गई है। जबकि शुरूआत में ही 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के बाद ही कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी। एलएलबी में अन्य वर्षो की तुलना में सबसे ज्यादा प्रवेश इस वर्ष हुए हैं। केआरजी में बीए एलएलबी-60 सीट,एमएलबी कॉलेज-एलएलबी-240 सीट,माधव विधि काॅलेज-240 सीटें भर चुकी हैं।
शासकीय कॉलेजों में सीटों की स्थिती-
कॉलेज कुल सीट- खाली सीट
वीआरजी- 3320 -1405
केआरजी- 6502-3452
एमएलबी- 1860-1860
एसएलपी- 2500-1835
भगतसहाय कॉलेज-750-605
Posted By: anil.tomar
GIPHY App Key not set. Please check settings