in

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में पुराने ICF कोच हटाकर लगाए जाएंगे नए LHB कोच, देखें लिस्ट

ट्रेन नंबर 12857, हावड़ा से दीघा के बीच चलने वाली ताम्रलिप्त एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी. बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे फिलहाल 12 ट्रेनों को नए कोच के साथ चलाएगा.

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में पुराने ICF कोच हटाकर लगाए जाएंगे नए LHB कोच, देखें लिस्ट

नए LHB कोच के साथ चलाई जाएंगी ट्रेनें

यात्रियों की सेवा में दिन-रात पटरियों पर दौड़ने वाली भारतीय रेल (Indian Railways) लगातार अपनी सेवाओं में जरूरत के हिसाब से बदलाव करती रहती है. इसी दिशा में, भारतीय रेल के दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और आरामदायक रेल सेवा प्रदान करने के लिए 6 जोड़ी यानी कुल 12 ट्रेनों में पुराने ICF कोच हटाकर नए LHB कोच लगाने का फैसला किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.

इन ट्रेनों में पुराने ICF कोच हटाकर लगाए जाएंगे LHB कोच

1. ट्रेन नंबर 12857, हावड़ा से दीघा के बीच चलने वाली ताम्रलिप्त एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

2. ट्रेन नंबर 12858, दीघा से हावड़ा के बीच चलने वाली ताम्रलिप्त एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

3. ट्रेन नंबर 12827, हावड़ा से पुरुलिया के बीच चलने वाली ट्रेन 24 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

4. ट्रेन नंबर 12828, पुरुलिया से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन 25 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

5. ट्रेन नंबर 18627, हावड़ा से रांची के बीच चलने वाली ट्रेन 25 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

6. ट्रेन नंबर 18628, रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन 24 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

7. ट्रेन नंबर 22892, रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 26 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

8. ट्रेन नंबर 22891, हावड़ा से रांची के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 26 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

9. ट्रेन नंबर 22839, राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

10. ट्रेन नंबर 22840, भुवनेश्वर से राउरकेला के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

11. ट्रेन नंबर 18183, टाटानगर से दानापुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

12. ट्रेन नंबर 18184, दानापुर से टाटानगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 26 जनवरी, 2022 से नए LHB कोच के साथ चलाई जाएगी.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

थोड़ी देर में राहुल और प्रियंका गांधी यूपी के युवाओं के लिए जारी करेंगे भर्ती विधान

PM मोदी के नेतृत्व में ऑल पार्टी डेलिगेशन करे LAC का दौरा, चीनी सेना के भारतीय लड़के को किडनैप करने के बाद कांग्रेस ने की मांग