in ,

Delhi: गणतंत्र दिवस पर कार बम धमाके की आशंका, IB ने पुलिस को दिए इनपुट;15 फरवरी तक दिल्ली हुआ नो ड्रोन जोन घोषित

दिल्ली पुलिस की स्वॉट टीम के सक्रिय रहने के साथ ही बॉर्डर क्षेत्र पर गश्त के साथ जांच बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इंडिया गेट और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Delhi: गणतंत्र दिवस पर कार बम धमाके की आशंका, IB ने पुलिस को दिए इनपुट;15 फरवरी तक दिल्ली हुआ नो ड्रोन जोन घोषित

दिल्ली पुलिस (फोटो साभार-ANI)

गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर शहर में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं. आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट होने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राजधानी को 20 जनवरी से एंटी ड्रोन क्षेत्र घोषित किया है. इसके तहत दिल्ली में ड्रोन, पैरा ग्लाइडर, यूएवी, छोटा माइक्रो एयरक्राफ्ट, एयर बैलून पर पाबंदी रहेगी. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा दिल्ली में एंटी ड्रोन (Drone) व्यवस्था 15 फरवरी तक लागू रहेगी. दरअसल ड्रोन हमले की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने सावधानी बरतते हुए हवा में उड़ने वाली चीजों पर रोक लगाने का आदेश दिया है.

पुलिस आयुक्त ने बताया कि एंटी ड्रोन क्षेत्र की व्यवस्था 20 जनवरी से लागू की जाएगी. राजधानी की सुरक्षा को देखते इस अवधि में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट, क्वाडॉप्टर्स और पैरा जंपिंग उड़ान पर प्रतिबंध लागू रहेगा.

इंडिया गेट के आसपास बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

दिल्ली पुलिस की स्वॉट टीम के सक्रिय रहने के साथ ही बॉर्डर क्षेत्र पर गश्त के साथ जांच बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इंडिया गेट और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. मोबाइल पुलिस कंट्रोल रूम वैन का भी सुरक्षा व्यवस्था में प्रयोग किया जाएगा. संदिग्धों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

वीआईपी और नेता हैं आतंकियों के निशाने पर

गाजीपुर मंडी में आईईडी मिलने के बाद अब इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने दिल्ली पुलिस को गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका के इनपुट दिए हैं. नेताओं समेत कुछ वीआईपी को भी निशाना बनाने के संकेत हैं. आईबी का इनपुट है कि प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमला करने की फिराक में है. संगठन कार में विस्फोटक रखकर इंडिया गेट और लालकिले के आसपास हमला कर सकते हैं. इनपुट में यह भी है कि सिख फॉर जस्टिस पिछले साल की तरह इस बार भी लालकिले पर धार्मिक झंडा फहराने की घटना की पुनरावृत्ति कर सकता है.

परेड पर किया जा सकता है हमला

आईबी का दावा है, आतंकी पाकिस्तान से विस्फोटक भारत ला चुके हैं. गाजीपुर मंडी में मिली आईईडी उसी का हिस्सा था. जिस तरह जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया गया था, उसी तर्ज पर आतंकी ड्रोन से भी हमला कर सकते हैं. ड्रोन से परेड रूट या उसके आगे पीछे हमला करने की बात कही जा रही है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Petrol Diesel Price: 90 डॉलर तक पहुंची कच्चे तेल की कीमतें

IND vs SA, 1st ODI Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच?