Exclusive : भूषण कुमार की टी सीरीज और सलमान खान फिल्म्स लेकर आ रहे हैं दिल को छू जाने वाला गाना ‘मैं चला’

 

 

टी सीरीज और सलमान खान फिल्म्स साथ में मिलकर एक गाना लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है मैं चला. इस गाने में गुरु रंधावा और यूलिया वंतुर ने अपनी आवाज दी है.

 

Exclusive : भूषण कुमार की टी सीरीज और सलमान खान फिल्म्स लेकर आ रहे हैं दिल को छू जाने वाला गाना 'मैं चला'

गुरु रंधावा और यूलिया वंतुर

साल 2022 की शुरुआत में टी-सीरीज (T- Series) द्वारा रिलीज किए गए ट्रैक का एक रोस्टर देखा गया है, जिसने हर जगह संगीत प्रेमियों के बीच संगीत के सही तारों को छेड़ा है. टी सीरीज और सलमान खान फिल्म्स (Salman Khan Films) एक रूहानी सॉन्ग लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है मैं चला (Main Chala) और जिसे  गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और यूलिया वंतुर (Iulia Vantur) ने अपनी आवाज दी है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और प्रज्ञा जैसवाल स्टारर इस म्यूजिक वीडियो को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है. यह गाना संगीत प्रेमियों और सलमान खान के फैंस को एंटरटेन करने का वादा करता है.

भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत किए गए लव सॉन्ग्स लोगों के दिलों में अलग जगह बना लेती हैं इस गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा और कंपोज्ड किया गया है.

गुरु रंधावा का कहना है कि, ‘मुझे बेहद खुशी है कि मैंने ये गाना यूलिया वंतुर के साथ किया है जो न सिर्फ एक अच्छी कलाकार हैं बल्कि एक अच्छी इंसान भी हैं. उनकी आवाज बहुत अलग है जो गाने को एक अलग स्तर पर ले कर जाति है. यह ट्रैक बहुत ही बेहतरीन तरीके से उभर कर आया है और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस गाने को जरूर पसंद करेंगे’.

यूलिया वंतुर का मानना है कि, ‘मैं चला बहुत ही सोलफुल सॉन्ग जिसे बहुत ही प्यार से लिखा गया है. हमने बहुत ही दिल से इस गाने पर काम किया है, उम्मीद है कि यह गाना लोगों के दिलों को छू जाए. मैं आभारी हूं. मैं गुरु की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस गाने में अपना विश्वास दिखाया और अपनी आवाज दी. गुरु बहुत ही शानदार कलाकार हैं, मैं एक सिंगर के रूप में उनकी बहुत सराहना करती हूं. मुझे पूरा भरोसा है मैं चला सभी को पसंद आएगा’.

 

 

भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित मैं चला में सलमान खान और प्रज्ञा जैसवाल नजर आयेंगे, इसे गुरु रंधावा और यूलिया वंतुर द्वारा स्वरबद्ध किया गया है. शबीर अहमद द्वारा रचित और लिखित इस गाने को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है. यह गाना 22 जनवरी 2022 को टी सीरीज के यूटयूब चैनल पर उपलब्ध होगा.

 

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

क्यों N95 मुखौटा समय की मांग है; इस मौसम के उत्सव के लिए पिघल-उड़ा चेहरा मास्क

Coronavirus India Updates: केंद्र ने सभी राज्यों को लिखा पत्र, जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की दी सलाह