in

जम्मू-कश्मीर में 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके, अफगानिस्तान के हिंदूकुश पर्वतों में था केंद्र

भूकंप के ये झटके पाकिस्तान के कई शहरों में भी महसूस किए गए. पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके खैबर-पख्तूनख्वा, पेशावर, मानशेरा और अन्य शहरों में भी महसूस किए गए.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके, अफगानिस्तान के हिंदूकुश पर्वतों में था केंद्र

भूकंप (सांकेतिक फोटो)

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake in Jammu Kashmir) का झटका महसूस किया गया. अधिकारियों ने बताया कि रात 9:43 बजे आए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश पर्वतों में था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई 81 किलोमीटर थी. भूकंप अफगानिस्तान (Afghanistan) के फैजाबाद से 177 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व केंद्रित था. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण जम्मू-कश्मीर में अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

भूकंप के ये झटके पाकिस्तान के कई शहरों में भी महसूस किए गए. पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके खैबर-पख्तूनख्वा, पेशावर, मानशेरा और अन्य शहरों में भी महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि किसी शहर से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई.

इससे पहले शुक्रवार को इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में जबर्दस्त भूकंप आया, जिससे राजधानी जकार्ता में भवन हिल गए, लेकिन किसी गंभीर जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि इस भूकंप के चलते सुनामी का भी खतरा नहीं है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसका केंद्र बांटेन प्रांत के तटीय शहर लाबुआन के दक्षिण-पश्चिम में करीब 88 किलोमीटर की दूरी पर हिंद महासागर में 37 किलोमीटर की गहराई पर था.

राजधानी जकार्ता में लोगों ने महसूस किए झटके

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भू-भौतिकी एजेंसी ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है. वैसे तो इस द्वीप समूह देश में अक्सर भूकंप आते रहते हैं लेकिन देश की राजधानी में सामान्यत: यह महसूस नहीं किया जाता है. करीब एक करोड़ की जनसंख्या वाले इस शहर में ऊंचे भवनों के निवासियों को कुछ सेंकेंड के लिए झटके महसूस हुआ. जकार्ता में एक अपार्टमेंट के 19 वें तल पर रहने वाले लैला अंसारी ने कहा, “भूकंप भयावह था….मेरे कमरे में सब चीजें हिल रही थीं. हम डर के के चलते सीढे से नीचे आ गए.”

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

इस फिस्कल न्यू ज्वॉइनिंग का आंकड़ा 22 हजार पहुंचने की उम्मीद, HCL Technology के प्रॉफिट में आई गिरावट

Ram Charan Statement : राम चरण ने खत्म की भाषाओं की बहस, कहा ‘पूरे देश की एक ही भाषा है, सिनेमा की’