महज 15 सेकेंड के इस वीडियो पर अब तक 1.3 मिलियन यानी 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 66 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
बर्फ में मस्ती करते कुत्ते का वीडियो वायरल
जिस तरह इंसानों को घूमना-फिरना और मस्ती करना पसंद होता है, उसी तरह कुत्तों को भी मस्ती करना बड़ा ही अच्छा लगता है. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिसमें कुत्ते खेलते-कूदते और मस्ती करते नजर आते हैं. ऐसे मजेदार वीडियोज (Funny Videos) लोगों को खूब पसंद भी आते हैं. वैसे आजकल ठंड का मौसम चल रहा है और ऐसे में बहुत ही ऐसी जगहें हैं, जहां बर्फ की मोटी चादरें बिछी हुई हैं और लोग उन जगहों पर घूमना-फिरना कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं. बर्फीली जगहों पर आमतौर पर लोगों को स्लाइड करते हुए मस्ती करते देखा जा सकता है, लेकिन क्या आपने किसी कुत्ते (Dogs) को ऐसा करते देखा है? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते को कोई नहीं मिला तो वह खुद से ही मस्ती करने लगता है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता कहीं से एक प्लास्टिक का छोटा सा स्लाइडिंग ‘स्लेज’ उठाकर ले आता है और उसपर आराम से बैठकर ऊंचाई से नीचे ढलान की ओर मजे की फिसलते हुए चला जाता है. वीडियो में उसके आसपास या दूर-दूर तक कोई भी नहीं दिख रहा होता है, बस वह अकेले ही मस्ती कर रहा होता है.
देखें वीडियो:
Dog having his own fun.. 😊 pic.twitter.com/whQDvXHPOq
— Buitengebieden (@buitengebieden_) January 13, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @buitengebieden_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘कुत्ता खुद ही मस्ती कर रहा है’. महज 15 सेकेंड के इस वीडियो पर अब तक 1.3 मिलियन यानी 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 66 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, कई लोगों ने वीडियो देख कर शानदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे यह कुत्ता पसंद है’, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘क्या स्मार्ट कुत्ता है!!’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘कुत्ते सिर्फ मस्ती करना चाहते हैं’. इसी तरह और भी कई यूजर्स ने मजेदार और शानदार कमेंट्स किए हैं और कुत्ते की खूब तारीफ की है. जिस तरह छोटे बच्चे खुद कहीं भी कभी भी मस्ती करने के जुट जाते हैं, इस कुत्ते को देख कर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है कि उसे किसी की जरूरत नहीं है, बल्कि वह अकेले भी मस्ती कर सकता है.
GIPHY App Key not set. Please check settings