in

Doctor was tired of spending 20 minutes a day filling in her sparse eyebrows then he gets surgery to permanent solution | OMG! महिला ने 11 लाख रुपये खर्च कर करवाई ऐसी सर्जरी, अब रोज-रोज मेकअप करने की नहीं पड़ती जरूरत

अमेरिका (USA) की रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने रोज-रोज मेकअप से परेशान होकर इससे छुटकारा पाने का जबरदस्त उपाय ढूंढा. अब उसे रोजाना मेकअप करने से छुटकारा मिल गया है.

OMG! महिला ने 11 लाख रुपये खर्च कर करवाई ऐसी सर्जरी, अब रोज-रोज मेकअप करने की नहीं पड़ती जरूरत

रोज-रोज मेकअप करने से परेशान महिला ने करवा ली सर्जरी

आज के समय में मेकअप (Makeup) करना महिलाओं का परम कर्तव्य सा बन गया है. इसके बिना तो किसी भी काम के लिए उनका घर से बाहर निकलना लगभग असंभव सा होता है. दरअसल, मेकअप चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में काफी मददगार होता है और खूबसूरत दिखना आखिर कौन नहीं चाहता है. वैसे तो कई महिलाएं घर में ही मेकअप किट रख लेती हैं और कहीं भी बाहर जाने से पहले थोड़ा-बहुत मेकअप कर लेती हैं और आराम से घूमने-फिरने निकल पड़ती है. हालांकि कभी-कभी मेकअप जी का जंजाल भी बन जाता है. मान लीजिए कि अगर किसी को रोज-रोज कहीं बाहर जाना हो तो आप सोच सकते हैं कि रोजाना मेकअप करना कितना पेचीदा काम होता होगा. हालांकि अमेरिका (USA) की रहने वाली एक महिला ने इसका जबरदस्त तोड़ निकाला, जिसकी बदौलत अब उसे रोज-रोज मेकअप करने से छुटकारा मिल गया है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली सिमोन मेबिन (Simone Maybin) नाम की एक डॉक्टर अपने भौं की सर्जरी करवाने और उसके पीछे की अजीबोगरीब वजह को लेकर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई हैं. उनका कहना है कि रोज बाहर जाने से पहले उन्हें मेकअप करना पड़ता है और इसमें उनका करीब 20 मिनट का समय बर्बाद होता है. इसके अलावा वह रोज-रोज मेकअप करने से बोर भी हो चुकी थीं.

उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपनी भौं को लेकर रहती थी, क्योंकि उसे ही सेट करने में उन्हें ज्यादा समय लगता था. वह अपने भौं को आइब्रो पेंसिल से सेट करती थीं, उसके बाद ही कहीं भी घर से बाहर निकलती थीं. इसलिए उन्होंने इसका परमानेंट उपाय खोजा और अपने भौं की सर्जरी ही करवा ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सर्जरी में महिला के सिर के बालों को उसके माथे पर लगाया गया है.

माना जा रहा है इस सर्जरी में कुल 11 लाख रुपये खर्च हुए हैं. हालांकि इसका खुलासा नहीं किया गया है. डॉ. सिमोन का कहना है कि सर्जरी के बाद उनकी भौं भी अब अच्छी लग रही है और साथ ही उनका कॉन्फिडेंस भी काफी बढ़ गया है. अब उन्हें एक्स्ट्रा मेकअप की भी जरूरत नहीं पड़ती.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Best 5 Second hand SUV car under 5 lakh | 5 लाख रुपये से कम में यहां मिल रही हैं ये 5 सेकेंड हैंड एसयूवी कार, जानिए आखिर क्या है डील

India1 Payments aims to deploy 20000 ATMs in next 4 5 years in up bihar west bengal | UP, बिहार समेत इन राज्यों में 20 हजार ATM लगाएगी ये कंपनी, RBI के फैसले का मिलेगा फायदा