in

devotees visited four dhams बारह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये

देहरादून। उत्तराखंड (uttrakhand) स्थित पवित्र हिन्दू तीर्थ स्थल गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ (Gangotri, Yamunotri, Kedarnath and Badrinath) में सोमवार शाम तक कुल 12 लाख 1518 (12,01,518) भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किये हैं।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (Badrinath-Kedarnath Temple Committee) के मीडिया प्रभारी डाक्टर हरीश गौड़ (Harish Gaur) ने आज शाम बताया कि बदरीनाथ धाम कपाट (Badrinath Dham Kapat) खुलने की तिथि आठ मई से 22 मई शाम तक कुल 2,81,584 और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खुलने की तिथि छह मई से 22 मई शाम तक 2,98,234 भक्तों ने दर्शन किये हैं। इस तरह कुल 5,79,818 भक्त यहाँ दर्शन कर चुके हैं।

दूसरी ओर, उत्तरकाशी जनपदान्तर्गत, स्थित गंगोत्री मन्दिर समिति (Gangotri Temple Committee) के प्रतिनिधि के अनुसार, तीन मई को कपाट खुलने के बाद सोमवार शाम चार बजे तक कुल 1,82,677 और इसी दिन यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट खुलने के बाद से आज शाम तक 1,32,870 श्रद्वालुओं ने दर्शन किये हैं। इस तरह इन दोनों धामों पर अभी तक कुल 3,20,947 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं। इस तरह चारों धामों में कुल 12,01,518 ने दर्शन किये हैं।

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ-बदरीनाथ मन्दिरों (Kedarnath-Badrinath Temple) के आंकड़े नेटवर्क न होने के कारण लगभग एक दिन बाद उपलब्ध हो पाते हैं।

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

रेल यात्रा करते समय ट्रेन मिलेगा कंफर्म लोअर बर्थ,रेलवे ने बताया यह तरीका,जानिए पूरी खबर

देश के सभी क्षेत्रों को एक दूसरे से जुड़े की वंदे भारत एक्सप्रेस,नहीं होगा रेलवे का निजीकरण,रेलवे मंत्री ने दी जानकारी