दिल्ली के सफदरजंग मानक केंद्र पर अधिकतम तापमान 14.8, पालम में 12.5, रिज इलाके में 12.7, आया नगर में 13.6, नरेला में 12.8 और जफरपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा था. 17 जनवरी को नरेला में अधिकतम तापमान 13.6 और जफरपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ठंड से तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड
इस बार दिल्ली (Delhi Weather) में ठंड रिकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली में ठंड ने इस बार सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सफदरजंग (Safdarjung) समेत अन्य मानक केद्रों पर सात से 10 दिन तक सबसे लंबा सर्द दिन का दौर रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले साल 2015 में 11 से 13 दिनों तक सर्द दिन का दौर रिकॉर्ड किया गया था. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के बाद सर्दी दोबारा रंग दिखा सकती है. इससे ये नया रिकॉर्ड भी टूट सकता है. मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि अभी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसे के साथ कोहरा भी बना रहेगा, वहीं अगले दो दिन बारिश (Rain) होने की संभावना है.
पिछले हफ्ते से दिल्ली के अलग-अलग मानक केंद्रों पर ज्यादातर पारा सामान्य से चार से लेकर पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जा रहा है. वहीं कुछ मानक केंद्रों पर ये सामान्य से 6 डिग्री तक लुढ़का है. पिछले 14 जनवरी को नरेला में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सिलय दर्ज किया गया था जबकि 15 जनवरी को ये लुढ़क कर 10.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
किस इलाके में कितना तापमान
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह जफरपुर में भी 15 जनवरी को अधिकतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सफदरजंग मानक केंद्रों पर 15.4, पालम में 14.6, लोधी रोड में 15.8 और रिज इलाके में 14.6 अधिकतम तापमान रहा था. ये सामान्य से साढ़े चार से लेकर साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया था.
16 जनवरी को दिल्ली के सफदरजंग मानक केंद्र पर अधिकतम तापमान 14.8, पालम में 12.5, रिज इलाके में 12.7, आया नगर में 13.6, नरेला में 12.8 और जफरपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा था. 17 जनवरी को नरेला में अधिकतम तापमान 13.6 और जफरपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से 6 डिग्री तक कम था. ऐसे में यहां गंभीर स्तर की ठंड रही थी .
बाहरी दिल्ली में भी सर्दी का सितम
वहीं 18 जनवरी को नरेला में 13.1 और जफरपुर में 14.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा था. इस दिन भी यहां पर गंभीर स्तर की ठंड दर्ज की गई थी. 19 जनवरी के दिल्ली बाहरी इलाकों में शामिल नरेला में अधिकतम तापमान 12.8 और जफरपुर में 15 डिग्री सेल्सियस रहा था. ये सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम था, इससे यहां गंभीर स्तर की ठंड दर्ज की गई थी.
GIPHY App Key not set. Please check settings