Covid Vaccine: Agra में 24 घंटे में 5,253 लोगों की जांच हुयी है। इनमें से 602 नए संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा सात दिन का होम आइसोलेशन पूरा कर चुके 678 मरीजों को प्रशासन ने स्वस्थ घोषित कर दिया है। जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3,658 हो गयी है।

एक तरफ चुनाव , दूसरी तरफ संक्रमण जोर पकड़ रहा है। Agra में तीसरी लहर पीक पर आ गया है। सप्ताहभर से रोज 500 से अधिक संक्रमित हो रहे हैं। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक 602 नए मरीज मिले हैं। 678 मरीजों ने होम आइसोलेशन में अपना समय पूरा किया है। अब तक 22.77 लाख लोगों की जांच में 31,631 मरीज मिल गए हैं। जिनमें 458 मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 27514 मरीज ठीक हो गए हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 86.98% हो गयी है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि लोग स्वयं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे । कोविड व्यवहार का पालन अवश्य करें। मास्क, उचित दूरी व सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे । जिन्होंने Covid Vaccine नहीं लगवाया है वे टीकाकरण जरूर कराएं।
15 से 17 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालयों में टीकाकरण शिविर लग रहे हैं। जिलाधिकारी ने टीकाकरण को तेज करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएमओ, डीआईओएस, डीपीओ, डीएसओ व नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा की हैं । उन्होंने कहा कि 14 साल से अधिक उम्र के छात्र भी अब टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने डीआईओएस को स्कूलों में टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं।
राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र, मॉलरोड पर आज टीकाकरण होगा। यहां पर कोवॉक्सिन और कोविशील्ड कंपनी की वैक्सीन लगेगी । जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जिन लोगों को Covid Vaccine नहीं लगा है वह सुबह नौ से शाम चार बजे तक टीका लगा सकते हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings