Live News Today: Agraजिला अस्पताल के पास रोजगार कार्यालय स्थित Corona जांच केंद्र बने है। यहां कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के नमूनों की निशुल्क जांच हो रही है।

यहां करीब एक बजे गेट के बाहर फुटपाथ पर दो वाइल में दो लोगों के नमूने पड़े मिले। एक नमूना वाइल में केंद्र के अंदर रखे डस्टबिन में था। इसकी जानकारी मीडिया को हुई तो कर्मचारी भी सतर्क हो गए। तत्काल पीपीई किट पहनकर वहां आए और फुटपाथ से नमूने उठाकर अंदर ले गए।
रोजगार कार्यालय स्थित Corona वायरस जांच केंद्र पर दो सुरक्षा गार्ड भी लगे हैं, इनकी भी लापरवाही देखने को मिली । तीन नमूने कैसे फुटपाथ और डस्टबिन में पहुंच गए इसकी उनको भनकभी नहीं थी । इन्होंने ऐसा करने वाले कर्मचारी को रोका नहीं गया और नहीं इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों को मिली ।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने बताया कि खुले में वाइल मिलने की जानकारी होने पर मैंने जांच शुरू की है। कर्मचारियों से पूछताछ हो रही है। यह हद दर्जे की लापरवाही प्रतीत हो रही है। सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच करते हुए जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गयी है। इसमें किसी कर्मचारी की लापरवाही लग रही है।
GIPHY App Key not set. Please check settings