Live News Today: Corona की तीसरी लहर चरम पर आ रही है। बीते 24 घंटे में 597 नए Corona संक्रमित मिले हैं। इस दौरान सात दिन का होम आईसोलेशन पूरा कर चुके 562 लोगों को प्रशासन ने स्वास्थ्य बता दिया है। इनकी निगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता भी खत्म कर दी है।

जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक 4804 लोगों की जांच की गई है। जिनमें से 597 नए मरीज मिले । सक्रिय मरीजों की संख्या अब 3734 हो गई है। कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 31,029 पहुंच गया है। 562 नए सहित कुल 26,836 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 458 संक्रमितों की मौत हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक नई गाइडलाइन के तहत सात दिन का होम आईसोलेशन होता है। जिन मरीजों ने सात दिन का समय पूरा कर लिया , उन्हें स्वस्थ्य घोषित कर दिया है। इनके लिए दोबारा जांच की कोई जरूरत नहीं है। सात दिन बाद बिना निगेटिव रिपोर्ट के संक्रमितों को स्वस्थ्य मान लेते है। उन्होंने बताया कि संक्रमण की तीसरी लहर अपने चरम पर आ गई है। 26 जनवरी के बाद संक्रमितों की संख्या घटने का अनुमान किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने अशक्त बुजुर्गों के लिए राहत की खबर दी है। ऐसे लोग जो स्वयं बूथों पर आकर टीका लगवाने में असमर्थ हैं, उनके घर टीम जाकर उन्हें टीका लगाएगी। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि टीके से छूटे लोगों का तेजी से टीकाकरण कराने के लिए 60 साल से अधिक उम्र के अशक्त लोगों को उनके यहां घर पर ही टीका लगाने की सुविधा आज से शुरू हुयी है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को 8791393336 व्हाटसएप नंबर पर अपना आधार कार्ड, घर की लोेकेशन भेजनी हैं ।
GIPHY App Key not set. Please check settings