in

क्या दिल्ली और मुंबई से Corona का पीक चला गया? देश में कम हो रहे मामले इस ओर कर रहे इशारा

दिल्ली में आज 11 हजार 684 नए Corona संक्रमित मिले. पॉजिटिविटी रेट 22.47 % रहा. कल के मुकाबले 7 प्रतिशत कम केस रिकॉर्ड हुए.

क्या दिल्ली और मुंबई से कोरोना का पीक चला गया? देश में कम हो रहे मामले इस ओर कर रहे इशारा

भारत में कोरोना

कोरोना (Corona) की थर्ड वेव की पीक को लेकर टीवी9 भारतवर्ष पर सोमवार को IIT के प्रोफेसर्स ने मैथमैटिक्स मॉडल के हवाले से बताया था कि कैसे कोरोना का पीक दिल्ली (Corona in delhi) और मुंबई (Corona in mumbai) में गुजर गया है और अगर आंकड़े देखेंगे तो ऐसा लगता भी है कि दिल्ली और मुंबई में मामले कम हो रहे हैं. दिल्ली में आज 11 हजार 684 नए कोरोना संक्रमित मिले. पॉजिटिविटी रेट 22.47 % रहा. कल के मुकाबले 7 प्रतिशत कम केस रिकॉर्ड हुए. इसी तरह मुंबई में भी आज 6149 नए मरीजों की पहचान हुई. लेकिन क्या ये आंकड़े कोरोना को लेकर सही तस्वीर पेश करते हैं. क्या वाकई ऐसा ही है? देश में कोरोना की ओवरऑल स्थिति पर नजर डालते हैं. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कोरोना के केस कम दिखने की असली वजह क्या है?

-12 जनवरी को देश में 18 लाख 86 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे. इनमें से 2 लाख 47 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित निकले…पॉजिटिविटी रेट 13.11% था.

-13 जनवरी को टेस्ट की संख्या कम हुई.17 लाख 87 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए थे. तब 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए संक्रमित निकले…यानी केस बढे और पॉजिटिविटी रेट भी 14.78% हो गया.

-14 जनवरी को 16 लाख 13 हजार 740 टेस्ट किए गए. इनमें से 2 लाख 68 हजार 833 नए मामले सामने आए. पॉजिटिविटी रेट 16.66% दर्ज किया गया.

-15 जनवरी को 16 लाख 65 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए. 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले और पॉजिटिविटी रेट 16.28% दर्ज हुआ.

-16 जनवरी को कोरोना के 13 लाख 13 हजार 444 टेस्ट हुए यानी 15 जनवरी के मुकाबले तीन लाख कम टेस्ट. फिर भी 2 लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज़ मिले. पॉजिटिविटी रेट 19.65% रिकॉर्ड किया गया.

-17 जनवरी को पूरे देश में 16 लाख 49 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए और नए केस की संख्या 2 लाख 38 हजार से ज्यादा थी. संक्रमण दर 14.43% थी.

मुंबई और दिल्‍ली में भले ही कोरोना केस कम दिख रहे हों लेकिन देश में स्थिति अभी सुधरी नहीं है. आंकड़ों से पता चलता है कि 12 जनवरी को करीब 19 लाख टेस्ट हुए. जबकि पांच दिन बाद साढ़े 16 लाख. लेकिन नए मरीजों की संख्या ढाई लाख से आसपास बनी हुई है. इसलिए कम से कम अभी ये मान लेना कि कोरोना का पीक चला गया. इन आंकड़ों से ऐसा समझ नहीं आता.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

On This Day: आज ही के दिन इंदिरा गांधी बनी थीं भारत की प्रधानमंत्री, इन 5 फैसलों के लिए हमेशा किया जाएगा याद

Uttarakhand Election: Harak Singh पर BJP ने ले लिया फैसला अब कांग्रेस की बारी, बोले पुष्कर धामी; जानें टिकट बंटवारे पर CM ने क्या कहा