in

Corona omicron updates state wise peak time prediction of covid pandemic Delhi Maharashtra uttar pardesh karnataka | दो दिन बाद यूपी में दर्ज होंगे कोरोना के सबसे ज्यादा मामले! जानें आपके राज्‍य में कब आएगा महामारी का पीक

देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) अब पिछले पीक के बेहद करीब पहुंच गई है. दूसरी लहर में 10 दिन तक रोजाना एक से दो लाख के बीच मामले मिल रहे थे

दो दिन बाद यूपी में दर्ज होंगे कोरोना के सबसे ज्यादा मामले! जानें आपके राज्‍य में कब आएगा महामारी का पीक

भारत के किस राज्‍य में कब आएगा कोरोना का पीक?

देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) अब पिछले पीक के बेहद करीब पहुंच गई है. दूसरी लहर में 10 दिन तक रोजाना एक से दो लाख के बीच मामले मिल रहे थे, लेकिन इस बार छह दिन बाद ही आंकड़ा दो लाख पार चला गया. कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि भारत के कुछ बड़े शहरों में अगले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले पीक पर होंगे. हालांकि द‍िल्‍ली और मुंबई जैसे महानगरों का हेल्‍थ ड‍िपार्टमेंट बता रहा है कि यहां कोरोना का पीक आ चुका है और केस में कमी देखी जा रही है. आइए एक नजर डालते हैं कि भारत में किस राज्‍य में कब पीक आ सकता है.

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 17,185 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई. 8802 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस दौरान प्रदेश में कुल 2,57,694 नमूनों की जांच की गई. राज्‍य में कोरोना संक्रमण की पीक 19 जनवरी तक आने की उम्‍मीद है.

तमिलनाडु: तमिलनाडु में पीक 25 जनवरी तक आने की उम्‍मीद है. यहां अब पहले की मुकाबले ज्‍यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे है.

आंध्र प्रदेश: इस राज्‍य में कोरोना की पीक का 30 जनवरी को चरम पर पहुंचने का अनुमान है. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,570 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 26, 770 है.

कर्नाटक: कर्नाटक कोरोना की पीक 23 जनवरी तक आने की उम्‍मीद है. यहां अभी केवल गंभीर बीमारी वाले मरीज ही अगले दो सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती किए जाएंगे. हल्की बीमारी वाले अन्य मरीजों को अस्पताल नहीं जाने की अपील की गई है.

हर‍ियाणा: देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे हरियाणा में 20 जनवरी को कोरोना संक्रमण के पीक पर पहुंचने की उम्‍मीद है.

महाराष्‍ट्र: मौजूदा समय में महाराष्‍ट्र में कोरोना के सबसे ज्‍यादा केस दर्ज किए गए हैं. इस राज्‍य में कोरोना का पीक 19 जनवरी को आने की उम्‍मीद जताई जा रही है.

गुजरात: महाराष्‍ट्र के पड़ोसी राज्‍य गुजरात में कोरोना की पीक 19 जनवरी को आने की उम्‍मीद है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,150 नए मामले सामने आए जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 6096 मरीज ठीक भी हुए.

ब‍िहार: ब‍िहार में इस समय कोरोना की पीक चल रही है. ऐसा होने पर अब जल्‍द ही कोरोना के केस में कमी देखी जा सकती है.

असम: असम में पीक के 26 जनवरी को आने की उम्‍मीद है. असम में रविवार को कोरोना के 2709 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19, 258 हैं.

बेंगलुरु: बेंगलुरु में कोरोना की पीक 22 जनवरी को आने की उम्‍मीद है. यहां 13 जनवरी से संक्रमण का नया फेज शुरू हो गया है.

कोलकाता: कोलकाता में इस समय कोरोना की तीसरी लहर जारी है. ज‍ितनी यहां उम्‍मीद की गई थी, उसके मुकाबले फिलहाल 70 प्रतिशत केस दर्ज किए गए हैं.

द‍िल्‍ली: कोलकाता की तरह द‍िल्‍ली में भी कोरोना का पीक जारी है. दिल्ली में रव‍िवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में शनिवार के मुकाबले कमी दर्ज की गई. पिछले चौबीस घंटों में 18,286 नए केस दर्ज किए गए, जो कि शनिवार के मुकाबले करीब 2500 कम हैं. संराजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. एक्टिव केस घटकर 89,819 हो गए हैं.

मुंबई: मुंबई में कोरोना का पीक न‍िकलता प्रतीत होता है. रविवार 16 जनवरी को मुंबई में कोरोना के सिर्फ 7 हजार 895 नए केस सामने आए. सबसे अच्छी बात यह रही है कि इससे करीब तीन गुना ज्यादा तादाद में लोग कोरोना से ठीक हुए. रविवार को 21 हजार 25 मरीज कोरोना मुक्त हुए. ठीक होने वालों की संख्या शनिवार को भी इक्सीस हजार से ज्यादा रही थी.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

UK United Kingdom Sikhs back against anti India campaign thanks PM Narendra Modi for announcing December 26 Veer Baal Diwas | UK के सिखों ने भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ छिड़े अभियान से झाड़ा पल्ला, कहा- PM मोदी ने गलतफहमियां की दूर

मोनोक्लोनल एंटी-बॉडी थेरेपी- कोविड-19 रोगियों के इलाज में भूमिका को समझना