Live News Today: इस तीसरी लहर में Corona Virus और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है। agra में संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज हो गयी है। बीते वर्ष पूरे जनवरी माह में 241 मरीज मिले थे, यानी हर दिन आठ संक्रमित हो रहे थे। अब सात दिन में ही 452 मरीज मिल गए हैं। इस लिहाज से प्रतिदिन औसतन 65 मरीज आए और यह आठ गुना तेजी से बढ़ भी रहा है। विशेषज्ञ इसकी दर अभी और बढ़ने की आशंका कर रहे हैं।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग में डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि की गयी है। दोनों वैरिएंट के चलते ही संक्रमण की दर बढ़ गयी है। 2021 जनवरी की बात करें तो 31 दिन में 241 संक्रमित मिले और 27218 नमूनों की जांच की गयी थी।
औसतन 113 नमूनों की जांच में एक संक्रमित मिलता था । इस साल जनवरी के शुरुआती सात दिन में 454 मरीज मिल गए हैं, औसतन हर रोज 65 मरीज संक्रमित हुए हैं। इस तरह से पहली लहर के मुकाबले तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण की दर करीब आठ गुना अधिक बढ़ गयी है।
Agra में तस्करों से हुयी पुलिस की मुठभेड़, 2 करोड़ के गांजा सहित 10 आरोपी किये गिरफ्तार
एसएन के माइक्रो बायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल ने बताया कि ओमिक्रॉन विदेशों के साथ अपने यहां भी तेजी से फैलता जा रहा है। अभी तक की स्टडी में इसके संक्रमित करने की दर कई गुना मणि गयी है। इसमें लक्षण भी कम या फिर देरी से दिख रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट भी मिल रहा है, ऐसे में खतरा दोगुना बढ़ गया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings