in

CNG price hiked by Rs 2 सीएनजी की कीमत दो रुपए बढ़ी

नई दिल्ली। एक तरफ केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा कर उनकी कीमत कम की तो दूसरी ओर सीएनजी की कीमतों में दो रुपए प्रति किलो की बड़ी बढ़ोतरी कर दी गई। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को सीएनजी की कीमतों में दो रुपए किलो की बढ़ोतरी  की गई। पिछले दो महीने में सीएनजी के दामों में हुई यह 13वीं बढ़ोतरी है।

सीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमत 73.61 रुपए प्रति किलो से बढ़ कर 75.61 रुपए प्रति किलो हो गई है। कीमतों में सात मार्च के बाद से यह 13वीं बढ़ोतरी है। इस दौरान कुल मिला कर सीएनजी की कीमत 19.60 रुपए प्रति किलो बढ़ चुकी है।

पिछले एक साल में सीएनजी की कीमतों में 32.21 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है। आईजीएल के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा कि निकट भविष्य में भी कीमतें ऊंची बनी रहने का अनुमान है क्योंकि प्राकृतिक गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतें भी उच्च स्तर पर हैं। महानगर गैस लिमिटेड यानी एमजीएल के अनुसार मुंबई में सीएनजी की कीमत 76 रुपए प्रति किलो है।

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

सत और असत

आम जनता को मोदी सरकार ने दिया बड़ी सौगात,पेट्रोल की कीमतों में 9.50 तथा डीजल की कीमतों में इतने रुपए की हुई कटौती