in ,

Agra News: दुकानदार और ग्राहक में हुयी मारपीट, टॉयलेट क्लीनर की बोतल फेंकने से 2 झुलसे

Live News Today: Agra में थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा में दो रुपये के विवाद में दुकानदार और ग्राहक आपस भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के परिवार के लोगों में मारपीट होने लगी। इस दौरान टॉयलेट क्लीनर की बोतल उठा कर फेंकने से दुकानदार का बेटा और ग्राहक की बहन झुलस गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस का कहना है कि किसी परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी।

agra-city-hotel-booking-app-be-careful
clashes-between-shopkeeper-and-customer-in-agra

शाहगंज के सराय ख्वाजा में फखरुद्दीन की घर में ही परचून की दुकान चलती है। दुकान पर दुकानदार की पत्नी सन्नो बैठी हुयी थीं। तभी मोहल्ले के ही अली हुसैन का बेटा सलमान पांच रुपये का मंजन लेने आया। उस पर दुकानदार के शैंपू के पाउच के दो रुपये उधार रह गए थे।

Covid Guidelines: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं, केंद्र ने जारी की नई कोविड गाइडलाइंस

सन्नो ने उससे दो रुपये मांगे । इस पर वो घर से दस रुपये का नोट लेकर आया। सन्नो ने उसे दो रुपये काटने के बाद आठ रुपये वापस किये । पांच रुपये का मंजन देने से उसने मना कर दिया। इस पर सन्नो और सलमान में विवाद हो गया था । तब तो सलमान वापस चला गया। कुछ देर बाद फिर वापस आया। उनका विवाद फिर से हो गया। इस पर दोनों के परिजन दुकान पर आ गए। उनमें मारपीट भी होने लगी। यह देखकर मौके पर भीड़ जुट गई।

जिसके जाट, उसके ठाट…लेकिन जाटलैंड में फैलते असंतोष से अखिलेश का सियासी गणित हो रहा गड़बड़?

मामला बढ़ने पर किसी ने दुकान में रखी हुयी टॉयलेट क्लीनर की बोतल फेंक दी। बोतल टूटने से केमिकल गिर गया । केमिकल सलमान की बहन रानी के हाथ और फखरुददीन के बेटे शानू की आंख में जाकर गिरा। दोनों इससे झुलस गए। केमिकल के छींटे कुछ और लोगों पर जाकर गिरे। इससे सब तरफ अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस ने शानू और रानी को एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया । थाना शाहगंज के प्रभारी कृष्णवीर सिंह सिरोही का कहना है कि टॉयलेट क्लीनर की बोतल फेंकने से रानी और शानू झुलस गए हैं। उनको उपचार के लिए भेज दिया गया। दो रुपये की उधारी को लेकर विवाद शुरू हुआ। किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई होगी ।

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

India vs south africa 2nd odi match at boland park in paarl where to watch live streaming and commentary in hindi ind vs sa | IND vs SA, 2nd ODI Live Streaming: फिर टकराएंगे भारत-साउथ अफ्रीका, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच?

potholes in the roads in agra

Agra News: सड़क न बनाये जाने पर लोगाें ने किया प्रदर्शन