in

China shows off high tech attack chopper helmets can aim deadly machine guns using pilot Eyesight | चीन ने बनाया अल्ट्रा-हाई-टेक अटैक हेलिकॉप्टर हेलमेट, पायलट की आंखों की रोशनी से लगाएगा ‘निशाना’, आखिर क्या है इरादा?

चीन (China) द्वारा ये हथियार ऐसे समय पर सामने लाया गया है, जब अमेरिका, चीन और फ्रांस ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि कोई भी परमाणु युद्ध नहीं जीत सकता है.

चीन ने बनाया अल्ट्रा-हाई-टेक अटैक हेलिकॉप्टर हेलमेट, पायलट की आंखों की रोशनी से लगाएगा 'निशाना', आखिर क्या है इरादा?

चीन के अल्ट्रा-हाई-टेक अटैक हेलिकॉप्टर हेलमेट

चीन (China) ने दुनिया को अपने अल्ट्रा-हाई-टेक अटैक हेलिकॉप्टर हेलमेट (Helicopter Helmet) दिखाए हैं. ये हेलमेट पायलट की आंखों की रोशनी का इस्तेमाल कर किलर मशीन गन को कहीं भी निशाना बनाने के लिए प्वाइंट कर सकते हैं. चीनी सेना (Chinese military) द्वारा सोशल मीडिया साइट वीबो पर इस हेलमेट के वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये घाटत हेलमेट युद्ध के दौरान कैसे काम करेगा. ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, सैन्य अभ्यास के दौरान Z-10 अटैक हेलिकॉप्टर (Z-10 attack chopper) के पायलटों द्वारा हाई टेक हेलमेट का भी इस्तेमाल किया गया था.

चीन का Z-10 अटैक हेलिकॉप्टर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसका पिछले साल ताइवान (Taiwan) के पास सैन्य अभ्यास में इस्तेमाल किया गया. ग्लोबल टाइम्स की खबर में कहा गया है कि विशेष रूप से बनाया गया हेलमेट सभी प्रमुख मापदंडो और युद्ध के मैदान की हर जानकारी को इसे पहनने वाले व्यक्ति को देता है. पायलट इस हेलमेट के जरिए किसी भी चीज को निशाना बना सकते हैं, क्योंकि जहां भी पायलट देखेगा, उसी ओर सारे हथियार मुड़ जाएंगे. चीन द्वारा ये हथियार ऐसे समय पर सामने लाया गया है, जब अमेरिका, चीन और फ्रांस ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि कोई भी परमाणु युद्ध नहीं जीत सकता है.

ताइवान संग भी चल रहा है चीन का विवाद

अमेरिका और चीन के बीच ताइवान समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर तनाव अपने चरम पर है. इससे विश्व युद्ध होने का खतरा बढ़ गया है. चीन ने प्रण लिया है कि वह एक न एक दिन ताइवान पर कब्जा कर लेगा, भले ही इसके लिए बलप्रयोग क्यों न करना पड़े. चीन ने हाल के महीनों में ताइवान की ओर सैकड़ों लड़ाकू विमान भेजे हैं. इसके बाद ताइवान की राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि उनका देश अपनी रक्षा के लिए जो कुछ कर सकेगा, वह करेगा. वहीं, अमेरिका ने वादा किया है कि अगर चीन ताइवान पर हमला करेगा, तो वह उसे बचाने के लिए आगे आएगा. इस वजह से भी चीन-अमेरिका की ठनी हुई है.

आधुनिक हथियार बना रहा चीन

चीन आक्रामक रूप से अपनी सेना को विकसित करने के लिए जाना जाता है. वह अमेरिका को टक्कर देने के लिए आधुनिक हथियार तैयार कर रहा है. इसके अलावा, दुनियाभर में अपनी पहुंच का विस्तार कर रहा है. पिछले महीने इस बात का खुलासा हुआ कि चीन एक हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट (Hypersonic aircraft) बना रहा है, जो 10 लोगों को एक घंटे में दुनिया के किसी भी हिस्से में ले जा सकता है. चीन 6,000 मील प्रतिघंटा परमाणु मिसाइल इंजन भी विकसित कर रहा है, जो कथित तौर पर NASA द्वारा छोड़े गए डिजाइन पर आधारित है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

China Bird flu News: Five new H5N6 Bird Flu cases in China reports two deaths WHO call for Urgent Action | चीन से आई दुनिया के लिए नई ‘आफत’! इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, WHO ने तुरंत कार्रवाई का दिया निर्देश

Man Feared of vaccination video goes viral on social media | Funny: कोरोना वैक्सीन लगवाने के दौरान शख्स ने किया जोरदार ड्रामा, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी