in ,

Coronavirus India Updates: केंद्र ने सभी राज्यों को लिखा पत्र, जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की दी सलाह

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. वहीं ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है. कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है.

Coronavirus India Updates: केंद्र ने सभी राज्यों को लिखा पत्र, जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की दी सलाह

Coronavirus India Updates

देश में कोरोना महामारी (Corona pandemic) के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. जिसमें कोरोना की टेस्टिंग कम नहीं करने की सलाह दी है. आईसीएमआर (ICMR) के प्रस्ताव के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को यह सलाह दी है. सभी राज्यों को जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा गया है. पत्र में राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोविड प्रबंधन के लिए पर्याप्त स्टाफ, डॉक्टर, बुनियादी ढांचा, बिस्तरों की निगरानी आदि सुविधाओं के साथ जिला और उप जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कंट्रोल रूम्स में डॉक्टरों, काउंसलर और वॉलंटियर्स की तैनाती करने को कहा है. इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा है. जहां संपर्क करने पर लोगों को आसानी से मदद मिल सके.

केंद्र ने राज्यों से कहा है कि कोरोना की जांच, एंबुलेंस की उपलब्धता का रियल टाइम डेटा कंट्रोल रूम्स में उपलब्ध होना चाहिए. लोगों को एंबुलेंस और अस्पताल की बुकिंग की पूरी प्रक्रिया समझाई जानी चाहिए. इसके अलावा कंट्रोल रूम पूरे इलाके में खाली बेड के बारे में अपडेट रखें. कंट्रोल रूम्स उन कोरोना पीड़ितों के संपर्क में रहे, जो होम आइसोलेशन में हैं. कंट्रोल रूम के सदस्य मरीजों को फोन कर उनके बारे में जानकारी लेता रहे.

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की अपील

वहीं इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. उन्होंने भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में उन चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात की थी, जो कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने कहा था कि हमारे कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मरीजों की सेवा करते हुए कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं. एम्स के महानिदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना महामारी को लेकर कहा है कि उचित तरह से मास्क पहनना, हाथ धोते रहना, भीड़ से बचना और टीकाकरण बहुत जरूरी है. घबराएं नहीं, यह एक हल्की बीमारी है, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

भारत में कोरोना से अब तक 4,86,761 लोगों की मौत

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Exclusive : भूषण कुमार की टी सीरीज और सलमान खान फिल्म्स लेकर आ रहे हैं दिल को छू जाने वाला गाना ‘मैं चला’

UP Assembly Election: रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को टिकट देने के हक में नहीं पार्टी आलाकमान- BJP सूत्र