in ,

Agra News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुस गयी कार, 1 व्यक्ति की मौत, 3 हुए घायल

Live News Today: Agra-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तड़के कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर 36 माइलस्टोन के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा कर उसमें कार जाकर फंस गई।

car-collided-with-truck-due-to-fog-on-agra

ट्रक में फंसी कार काफी दूर तक घिसटती गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई , जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया ।

योगी के गढ़ में अखिलेश यादव ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका, दिवंगत पूर्व सांसद उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी हुई एसपी में शामिल

जानकारी के अनुसार कार में अजय जादौन और उनके पिता रामसरन निवासी गढ़ी रामपाल थाना शमशाबाद उनकी भाभी बीनू , बहन ज्योति तथा उनकी बच्ची माही थी। ये लोग इटावा के बिधूना से Agra वापस लौट रहे थे। फतेहाबाद क्षेत्र में 36 माइलस्टोन के पास घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रक से उनकी कार टकराने के बाद उसमें जाकर फंस गई। ट्रक तेज रफ्तार में था।

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं, केंद्र ने जारी की नई कोविड गाइडलाइंस

जब तक चालक ट्रक रोकता, उसमें फंसी कार काफी दूर तक घिसटती गई। कार में बैठी महिला चलती गाड़ी से ही कूद गई थी । कार चला रहे चालक अजय जादौन के पिता रामसरन जादौन की टक्कर के दौरान ही गाड़ी में ही मौत हो गई । वो उसमे अंडर फंसे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने रामसरन जादौन के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सभी घायलों को हाईवे एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा हैं ।

Agra News: शादी का वादा कर युवती से किआ दुष्कर्म, नहीं लिखा गया मुकदमा

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

sexual-assault-with-girl-promise-of-marriage in agra

Agra News: शादी का वादा कर युवती से किआ दुष्कर्म, नहीं लिखा गया मुकदमा

up candidate 2022

UP Candidate List 2022: भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा किसने किसे बनाया प्रत्याशी ?