in

UP Election 2022: Agra में 24 नामांकन पत्र बिके, छावनी से किन्नर राधिका बाई ने भी भरा हैं पर्चा

Live News Today: फतेहपुरसीकरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल, एत्मादपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल सिंह, बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा, उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल व दो निर्दलीय ने विधानसभा चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन भरा । इनके अलावा 24 नामांकन पत्र भरे गए हैं ।

candidate-of-elections in agra


फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 2014-19 तक सांसद रहे चौधरी बाबूलाल बाबूलाल एक प्रस्ताव और क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर के साथ नामांकन के लिए आये । बाबूलाल ने एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया हैं । एत्मादपुर से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने नामांकन किया हैं । धर्मपाल ने अपनी संपत्ति, मुकदमों की जानकारी व अन्य शपथ पत्र नामांकन पत्र के साथ दाखिल नहीं किए ।


बाह विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा ने दो सेट में पर्चा भरा। मधुसूदन शर्मा की शिक्षा आठवीं पास हैं। वह 2007 से 2012 तक बाह से बसपा के विधायक रह चुके हैं।
उत्तर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल ने भी दो प्रतियों में पर्चा भरा हैं । पेशे से शिक्षक विनोद गणित से एमएससी हैं।

12 se 14 वर्ष के बच्चों को मार्च में लग सकती है वैक्सीन

खेरागढ़ से पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया के पुत्र अरुणकांत कठेरिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया । अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित छावनी क्षेत्र से 26 वर्षीय आकाश सोनी उर्फ राधिका बाई किन्नर ने निर्दलीय नामांकन किया गया है।

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

60 से अधिक उम्र के लोगों को घर लगेगी वैक्सीन

agra-court-sentenced-to-life-imprisonment

Agra News: वरिष्ठ अधिवक्ता की पत्नी और बेटी की हत्या में भतीजे को मिली आजीवन कारावास की सजा