in

क्या होगा अगर बाय नाउ पे लेटर के तहत मिस कर जाते हैं पेमेंट?

अगर आप BNPL यानी बाय नाउ, पे लैटर ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हर हाल में ड्यू डेट से पहले पेमेंट करें. BNPL ऐप्स के लिए बिलिंग साइकिल 15-30 दिनों का होता है.

क्या होगा अगर बाय नाउ पे लेटर के तहत मिस कर जाते हैं पेमेंट?

लेट पेमेंट पर कई तरह के चार्जेज लगते हैं.

BNPL यानी “बाय नाउ, पे लैटर” का प्रचलन काफी बढ़ गया है. कंसल्टेंसी फर्म RedSeer की रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में BNPL का बाजार करीब 22500-26250 करोड़ के बीच है. जिस रफ्तार से बीएनपीएल में ग्रोथ दिख रहा है, उस हिसाब से 2026 तक यह ट्रांजैक्शन 3.75 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. बीएनपीएल को एक तरह से क्रेडिट कार्ड के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. जिन युवाओं और सेल्फ एंप्लॉयड लोगों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, उनके लिए BNPL एक क्रेडिट कार्ड की तरह है जिसमें पेमेंट के लिए एडिशनल समय मिलता है. क्रेडिट कार्ड तब तक जारी नहीं किया जाता है जब तक आपका क्रेडिट हिस्ट्री तैयार नहीं हुआ है. हालांकि, छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलती है.

ऐसे में BNPL का बाजार बहुत बड़ा है. देश में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या महज 6.7 करोड़ है. वहीं बैंकों के बिजनेस के लिहाज से केवल टॉप-10 करोड़ लोग ही महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में बाय नाउ, पे लैटर कंपनियों के लिए बाजार खुला है. अपने देश में दो तरह के डिजिटल BNPL प्लेयर्स हैं. पहला पेमेंट फाइनेंस हैं, जबकि दूसरा ट्रांजैक्शन फाइनेंस है. BNPL की बात करें तो अलग-अलग ऐप्स की सुविधाएं अलग-अलग हैं.

10 लाख तक मिलती है लिमिट

LazyPay, Simpl, ePay Later, Slice, Paytm Postpaid, Ola Postpaid ये कुछ बाय नाउ, पे लैटर ऐप्स हैं. इनकी क्रेडिट लिमिट 20 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक है. अलग-अलग यूजर्स के लिए यह लिमिट अलग-अलग होती है. इस ऐप का ट्रांजैक्शन जैसे-जैसे बढ़ता है, इसकी लिमिट बढ़ती जाती है. बिलिंग साइकिल की बात करें तो कुछ ऐप्स के लिए यह 15 दिन तो कुछ के लिए 30 दिनों की होती है. बिल जेनरेट होने के बाद पेमेंट के लिए 3-7 दिनों तक का एडिशनल समय मिलता है. अलग-अलग ऐप्स के लिए यह टाइम लिमिट अलग-अलग है.

ड्यू डेट कभी मिस नहीं करें

अब यह जानना सबसे महत्वपूर्ण है कि ड्यू डेट तक पेमेंट नहीं करने पर क्या होगा. अलग-अलग ऐप्स के लिए लेटे पेमेंट चार्ज अलग-अलग है. इसमें लेट पेमेंट की पेनाल्टी, इंट्रेस्ट रेट शामिल होते हैं. लेट पेमेंट पर कितना एडिशनल चार्ज जमा करना होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितनी देरी से पेमेंट किया जा रहा है और कितना अमाउंट पे किया जा रहा है. वैसे इंट्रेस्ट रेट 1 फीसदी से 3 फीसदी मंथली तक है. वर्तमान में इसे लेकर रेग्युलेशन का अभाव है जिसके कारण लेट पेमेंट चार्ज को लेकर क्लैरिटी नहीं है.

अलग-अलग चार्जेज की जानकारी हासिल करें

वैसे BNPL की सुविधा का लाभ उठाने से पहले यह चेक करें कि आप जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके लिए प्रोसेसिंग फीस , लेट पेमेंट चार्ज , बिलिंग साइकिल, बिलिंग के बाद पेमेंट के लिए कितना समय मिलता है, इंट्रेस्ट रेट कितना है. यह भी पता करें कि इनके अलावा भी कोई एडिशनल चार्ज है जो हिडन हो. कुछ ऐप्स प्रीपेमेंट पर भी चार्ज वसूल करते हैं. वैसे प्रीपेमेंट चार्ज बैंकों द्वारा भी वसूल किया जाता है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

UP Election: टिकट ना मिलने नाराज, एसपी नेता ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के सामने की आत्महत्या की कोशिश

छोटी सी उम्र में गजब का वॉलीबॉल खेल रहा बच्चा, वीडियो देख लोग बोले- ‘ये बच्चा नहीं बिजली है’