in

Budget Expectations finance minister nirmala sitharaman may announce merger of rail PSUs | बजट 2022: रेलवे को लेकर वित्त मंत्री कर सकती हैं बड़ा ऐलान, Railtel का IRCTC में मर्जर किए जाने की उम्मीद

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र सरकार का बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट होगा. आने वाले बजट को लेकर तमाम सेक्टर्स और वर्गों की अपनी उम्मीदें हैं. रेलवे को लेकर भी बजट में कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है.

बजट 2022: रेलवे को लेकर वित्त मंत्री कर सकती हैं बड़ा ऐलान, Railtel का IRCTC में मर्जर किए जाने की उम्मीद

रेलवे को लेकर भी बजट में कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है.

Budget 2022: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र सरकार का बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट होगा. आने वाले बजट को लेकर तमाम सेक्टर्स और वर्गों की अपनी उम्मीदें हैं. रेलवे को लेकर भी बजट में कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है. अब रेल बजट को आम बजट से अलग नहीं पेश किया जाता है. और रेलवे से जुड़े ऐलान वित्त मंत्री बजट पेश करते हुए करती हैं. CNBC आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले बजट में सरकारी रेलवे PSUs के मर्जर का ऐलान किया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इकोनॉमिक एडवायजर की सिफारिश के आधार पर यह मर्जर किया जा सकता है.

इकोनॉमिक एडवायजर संजीव सान्याल ने की थी सिफारिश

रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे के मर्जर को लेकर 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में बड़ा ऐलान किया जा सकता है. इसके तहत, RVNL का Ircon के साथ मर्जर और Railtel का IRCTC में मर्जर को लेकर ऐलान हो सकता है. इन चारों कंपनियों का दो-दो करके मर्जर किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले साल प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवायजर संजीव सान्याल ने सरकार को सरकारी संस्थाओं के युक्तिकरण की सिफारिश की थी. उन्होंने इस रिपोर्ट में यह सिफारिश की थी कि रेलवे की पीएसयू का मर्जर करने से बड़ा फायदा होगा.

इस रिपोर्ट में कहा गया था कि इस कदम से इन कंपनियों की कार्यशैली में सुधार होगा और उनकी वैल्युएशन भी बेहतर होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की बड़ी संभावना है कि इस बार के बजट में प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवायजर की इन सिफारिशों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हरी झंडी दिखा दें.

रेलवे को लेकर ये ऐलान भी संभव

इसके अलावा एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार बजट में रेलवे का खर्च 15 फीसदी तक बढ़ा सकती है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 10 नई ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है. खास बात ये है कि ये सभी 10 ट्रेनें वंदे भारत वाली रेक के साथ पटरियों पर उतारी जा सकती हैं. इसके अलावा इस बजट में हाई स्पीड रेल नेटवर्क को लेकर भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं क्योंकि सरकार का इस ओर खास फोकस है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार इस बार अपनी ट्रेनों में एक बड़ा बदलाव करने का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों का वजन कम करने के लिए उनमें एल्यूमिनियम से बने डिब्बे लगाए जा सकते हैं. इससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी. कहा जा रहा है कि एल्यूमिनियम कोच वाली ट्रेनें केवल उन रूट पर चलाई जाएंगी, जो इलेक्ट्रिफाइड हो और डबल लाइन वाली हों.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Weird Rituals Know about dani tribe of indenesia ritual in this ritual they cut off finger of ladies in when a person die in family | अजीबोगरीब परंपरा: यहां परिवार में किसी को मौत हो जाए तो महिलाओं की काट देते हैं आधी उंगली

Stock market Sensex sinks 634 points to end below 60000 | Stock Market: सेंसेक्स 634 अंक गिरकर 60000 के नीचे बंद, तीन दिन में 1800 अंकों से ज्यादा टूटा