Live News Today: Agra में एत्मादपुर के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद से कार्यकर्ताओं में रोष मच गया है। अब भाजपा की संभावित सूची पर आगरा उत्तर, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी बनी हुयी है।

Agra उत्तर और खेरागढ़ सीट पर वैश्य प्रत्याशी घोषित करने की मांग को लेकर वैश्य संगठनों ने भाजपा ब्रजक्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पर प्रदर्शन किया और ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष को अपनी नाराजगी जाहिर की है। खेरागढ़ में सर्किट हाउस और फतेहपुर सीकरी में अन्य दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की। इस दौरान नारेबाजी भी की गयी ।
भाजपा की सूची अभी तक जारी नहीं हुई है, लेकिन एक न्यूज चैनल पर बताए गए नामों के बाद पूरे दिन जिले की चार विधानसभा सीटों पर कलह मच गया । आगरा उत्तर पर टीएन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने के लिए आगरा व्यापार मंडल के सदस्य ब्रजक्षेत्र कार्यालय पर गए । यहां उन्होंने ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी से मांग की कि व्यापारी को प्रत्याशी बनाये ।
फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर न्यूज चैनल द्वारा भाजपा से चौ. बाबूलाल को प्रत्याशी बनाने की सूचना के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके जितेंद्र फौजदार के समर्थकों ने बैठक की। उन्होंने कहा कि समर्थकों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
सीकरी में ही सरस्वती शिशु मंदिर में आरएसएस आनुषांगिक संगठनों की बैठक में किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोनपाल सिंह के सामने कार्यकर्ताओं ने भी विरोध किया। संघ कार्यकर्ताओं ने कहा है की बाबूलाल को टिकट मिला तो वह साथ नहीं देंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings