in ,

Agra News:भाजपा के दावेदारों में फूटा आक्रोश, दिगंबर सिंह धाकरे ने दिया अपना इस्तीफा

Live News Today: Agra जिले में प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपा में टिकट के दावेदारों में आक्रोश मच गया । खेरागढ़ विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे दिगंबर सिंह धाकरे ने भगवान सिंह कुशवाह को टिकट देने पर पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया।

bjp-leader-resigned-from-bjp in agra

दिगंबर सिंह धाकरे ने कहा कि वह खेरागढ़ से चुनाव जरूर लड़ेंगे, वह किस दल से उतरेंगे, यह तय नहीं हुआ है, लेकिन वह लड़ेंगे जरूर। वहीं, फतेहपुर सीकरी विधानसभा में दावेदार जितेंद्र फौजदार ने दोपहर में समर्थकों के साथ बैठक हुयी , जिसमें तय किया गया कि दो दिन गांव, गली में घूमने के बाद चुनाव लड़ने का फैसला लेंगे।

कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के डर से पेड़ पर चढ़ गई बच्ची

मेयर का चुनाव लड़ चुके दिगंबर सिंह धाकरे खेरागढ़ विधानसभा में भाजपा के टिकट के दावेदार रहे थे। दोपहर में भाजपा ने टिकटों की घोषणा की तो दिगंबर सिंह ने फेसबुक के जरिये नाराजगी जाहिर की और तुरंत बाद इस्तीफे का एलान भी कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगातार आश्वासन मिल रहा था। बसपा द्वारा गंगाधर कुशवाहा को टिकट मिलने के बाद मुझे नंबर 1 का दावेदार बताया था , लेकिन टिकट बसपा से 15 दिन पहले भाजपा में आए भगवान सिंह कुशवाह को दे दिया । वह इस बार चुनाव जरूर लड़ेंगे।

UP Election 2022: Agra की सीटों पर अनुभवी चेहरों पर लगाया गया दांव

चौधरी बाबूलाल के नाम की घोषणा होते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र फौजदार के समर्थकों ने Agra गेट पर एक पंचायत बुलाई, जिसमें समर्थकों ने कहा कि आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। उन्होंने जितेंद्र फौजदार से निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग की गयी , जिस पर फौजदार ने कहा कि वह दो दिन बाद फैसला करेंगे ।
तब तक वह गांव गांव गली गली घूमकर लोगों से इस पर बात करेंगे। क्षेत्र के लोगों का जो आदेश होगा, उसका पालन भी करेंगे। समर्थकों ने नारेबाजी की और प्रदेश नेतृत्व से टिकट बदलने की मांग की गयी । इस दौरान रामवीर फौजदार, कलुआ प्रधान, सत्यवीर प्रधान, सुरेंद्र चाहर, जगदीश जाटव, धर्मेंद्र शर्मा, श्यामवीर फौजदार, नवाब सिंह, प्रताप गुर्जर आदि मौजूद थे ।

Job Openings

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

nine-assembly-seats-of-agra

UP Election 2022: Agra की सीटों पर अनुभवी चेहरों पर लगाया गया दांव

dogs-attack-on-family-in-agra

Agra News: पड़ोसी के कुत्तों से परेशान होकर व्यापारी का परिवार हुआ घर में कैद, दर्ज कराया मुकदमा