नई दिल्ली | BJP Appointed Observers: 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा की धमाकेदार जीत के बाद जहां पार्टी के नेताओं में जोरदार उत्साह भरा हैं वहीं पार्टी की रणनीति में भी जुटी है। इसके लिए भाजपा आलाकमान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जीत के बाद सभी राज्यों में सरकार के गठन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में भाजपा ने यूपी समेत चारों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली के कश्मीर गेट इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने से बड़ा हादसा, कई लोग मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी
इनको मिली कमान
BJP Appointed Observers: केंद्रीय मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास यूपी में पर्यवेक्षक के तौर पर कमान संभालेंगे। वहीं, उत्तराखंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मणिपुर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और किरण रिजिजू तो वहीं, गोवा में नरेंद्र सिंह तोमर और एम मुरुगन पर्यवेक्षक के तौर पर मोर्चा संभालेंगे।
ये भी पढ़ें:- प्रचंड जीत के बाद शपथ ग्रहण भी होगा ‘ग्रैंड’, सीएम योगी ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद को किया आमंत्रित…
BJP Parliamentary Board has appointed central observers & co-observers for the election of the leader of the legislative party in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur & Goa Assembly pic.twitter.com/OHN9aqwO75
— ANI (@ANI) March 14, 2022
पांच राज्यों में से चार में बाजपा को प्रचंड बहुमत
आपको बता दें कि, विधानसभा चुनावों के लिए यूपी में सातवें चरण के लिए 7 मार्च को अंतिम मतदान हुआ था और 10 मार्च को पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित किए गए थे जिसमें पंजाब को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में भाजपा ने शानदार वापसी की है। जबकि पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को अपना ताज गंवाना पड़ा जो कि आम आदमी पार्टी भगवंत मान के सिर पर सजने जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के लोगों के साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका…
India
GIPHY App Key not set. Please check settings