in

Best 5 Second hand SUV car under 5 lakh | 5 लाख रुपये से कम में यहां मिल रही हैं ये 5 सेकेंड हैंड एसयूवी कार, जानिए आखिर क्या है डील

आज हम आपको 5 लाख रुपये से कम में आने वाली एसयूवी कार के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें महिंद्रा, टाटा और टोयोटा जैसे ब्रांड की कार मौजूद हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

1/6

भारत में 5 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली ढेरों हैचबैक कार के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन आज हम आपको 5 लाख रुपये से कम में आने वाली एसयूवी कार के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें महिंद्रा, टाटा और टोयोटा जैसे ब्रांड की कार मौजूद हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

भारत में 5 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली ढेरों हैचबैक कार के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन आज हम आपको 5 लाख रुपये से कम में आने वाली एसयूवी कार के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें महिंद्रा, टाटा और टोयोटा जैसे ब्रांड की कार मौजूद हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

2/6


रेनो डस्टर को सिर्फ 4.17 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. यह साल 2013 का मॉडल है. यह एक डीजल कार है और फर्स्ट ऑनर है. यह कार हरियाणा के HR-26 आरटीओ में रजिस्टर्ड है.

रेनो डस्टर को सिर्फ 4.17 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. यह साल 2013 का मॉडल है. यह एक डीजल कार है और फर्स्ट ऑनर है. यह कार हरियाणा के HR-26 आरटीओ में रजिस्टर्ड है.

3/6

निशान की एक एसयूवी कार Nissan Terrano है, जो सेकेंड हैंड कंडिशन में खरीदी जा सकती है. इस कार की कीमत 4,20,599 रुपये रखी गई है. यह कार साल 2013 का मॉडल है. यह कार दिल्ली के DL-1C आरटीओ में रजिस्टर्ड है. यह एक सेकंड ऑनर की कार है.

निशान की एक एसयूवी कार Nissan Terrano है, जो सेकेंड हैंड कंडिशन में खरीदी जा सकती है. इस कार की कीमत 4,20,599 रुपये रखी गई है. यह कार साल 2013 का मॉडल है. यह कार दिल्ली के DL-1C आरटीओ में रजिस्टर्ड है. यह एक सेकंड ऑनर की कार है.

4/6

फोर्ड ईको स्पोर्ट को सेकेंड हैंड कंडिशन में 4.56 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. यह एक फर्स्ट ऑनर कार है और यह कार दिल्ली के DL-12-C आरटीओ में रजिस्टर्ड है. डीजल पर चलने वाली यह कार व्हाइट कलर में आती है.

फोर्ड ईको स्पोर्ट को सेकेंड हैंड कंडिशन में 4.56 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. यह एक फर्स्ट ऑनर कार है और यह कार दिल्ली के DL-12-C आरटीओ में रजिस्टर्ड है. डीजल पर चलने वाली यह कार व्हाइट कलर में आती है.

5/6

महिंद्रा एक्सयूवी 500 को 4.56 लाख रुपये में सेकेंड हैंड कंडिशन में खरीदा जा सकता है. नई कार की कीमत 11.21 लाख रुपये से लेकर 15.06 लाख रुपये तक हो सकती है. यह कार साल 2012 का मॉडल है. यह कार डीजल पर चलती है.

महिंद्रा एक्सयूवी 500 को 4.56 लाख रुपये में सेकेंड हैंड कंडिशन में खरीदा जा सकता है. नई कार की कीमत 11.21 लाख रुपये से लेकर 15.06 लाख रुपये तक हो सकती है. यह कार साल 2012 का मॉडल है. यह कार डीजल पर चलती है.

6/6

महिंद्रा स्कॉर्पियो को 4.51 लाख रुपये में सेकेंड हैंड कंडिशन में खरीदा जा सकता है. व्हाइट कलर में आने वाली यह कार साल 2013 का मॉडल है. यह एक फर्स्ट ऑनर कार है और डीजल पर चलती है. यह दिल्ली के DL12 आरटीओ में रजिस्टर्ड है. इन कार की जानकारी कार्स 24 और कार देखो वेबसाइट से ली है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो को 4.51 लाख रुपये में सेकेंड हैंड कंडिशन में खरीदा जा सकता है. व्हाइट कलर में आने वाली यह कार साल 2013 का मॉडल है. यह एक फर्स्ट ऑनर कार है और डीजल पर चलती है. यह दिल्ली के DL12 आरटीओ में रजिस्टर्ड है. इन कार की जानकारी कार्स 24 और कार देखो वेबसाइट से ली है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Efforts intensified for 100 percent vaccination of shopkeepers and employees in Delhi markets | दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए तेज किया प्रयास, बाजारों में दुकानदारों और कर्मचारियों के पूर्ण टीकाकरण के निर्देश

Doctor was tired of spending 20 minutes a day filling in her sparse eyebrows then he gets surgery to permanent solution | OMG! महिला ने 11 लाख रुपये खर्च कर करवाई ऐसी सर्जरी, अब रोज-रोज मेकअप करने की नहीं पड़ती जरूरत