आज हम आपको 5 लाख रुपये से कम में आने वाली एसयूवी कार के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें महिंद्रा, टाटा और टोयोटा जैसे ब्रांड की कार मौजूद हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1/6
भारत में 5 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली ढेरों हैचबैक कार के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन आज हम आपको 5 लाख रुपये से कम में आने वाली एसयूवी कार के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें महिंद्रा, टाटा और टोयोटा जैसे ब्रांड की कार मौजूद हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
2/6
रेनो डस्टर को सिर्फ 4.17 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. यह साल 2013 का मॉडल है. यह एक डीजल कार है और फर्स्ट ऑनर है. यह कार हरियाणा के HR-26 आरटीओ में रजिस्टर्ड है.
3/6
निशान की एक एसयूवी कार Nissan Terrano है, जो सेकेंड हैंड कंडिशन में खरीदी जा सकती है. इस कार की कीमत 4,20,599 रुपये रखी गई है. यह कार साल 2013 का मॉडल है. यह कार दिल्ली के DL-1C आरटीओ में रजिस्टर्ड है. यह एक सेकंड ऑनर की कार है.
4/6
फोर्ड ईको स्पोर्ट को सेकेंड हैंड कंडिशन में 4.56 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. यह एक फर्स्ट ऑनर कार है और यह कार दिल्ली के DL-12-C आरटीओ में रजिस्टर्ड है. डीजल पर चलने वाली यह कार व्हाइट कलर में आती है.
GIPHY App Key not set. Please check settings