in

BCCI to send in 5 reserve players for U19 World Cup | U19 World Cup में कोरोना के चलते नहीं थमेगा भारत का विजय रथ! 5 और खिलाड़ियों को BCCI करेगी वेस्ट इंडीज रवाना

भारत की टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में है और अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है.

U19 World Cup में कोरोना के चलते नहीं थमेगा भारत का विजय रथ! 5 और खिलाड़ियों को BCCI करेगी वेस्ट इंडीज रवाना

5 रिजर्व खिलाड़ियों को BCCI करेगी वेस्ट इंडीज रवाना (Photo: AFP)

भारत की अंडर 19 (India U19) टीम इस वक्त वेस्ट इंडीज में वर्ल्ड कप (U19 World Cup) खेल रही है. इस टूर्नामेंट में उसकी जीत का सिलसिला जारी है. लेकिन, जीत के जश्न के बीच कोरोना का साया भी है. भारत के 6 खिलाड़ी, आयरलैंड के खिलाफ खेले दूसरे वनडे से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से उस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन बन सकी. दरअसल, भारत अपने 17 खिलाड़ियों के दल के साथ वेस्ट इंडीज पहुंचा था. ऐसे में 6 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद , सिर्फ उतने ही खिलाड़ी बच गए थे, जिन्हें मिलाकर प्लेइंग इलेवन बन सकती थी. आयरलैंड के खिलाफ भारत अपने कोरोना से बचे उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरा था. लेकिन, अब आगे के मुकाबलों में मुश्किल बढ़ ना जाए इसके लिए BCCI ने टूर्नामेंट से पहले चुने 5 रिजर्व खिलाड़ियों को भी वेस्ट इंडीज भेजने का फैसला किया है.

भारत की टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में है और अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. भारत ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था. वहीं दूसरे मैच में उसने कोरोना की मार झेलने के बावजूद आयरलैंड को 174 रन से हराया. भारत को ग्रुप स्टेज पर अपना तीसरा मैच युगांडा के साथ खेलना है. इस मुकाबले में भी भारत अपने उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा, जो आयरलैंड के खिलाफ खेले थे.

BCCI 5 रिजर्व प्लेयर को भेजेगी वेस्ट इंडीज

लेकिन, ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे. ऐसे में कोरोना की घुसपैठ के चलते टीम इंडिया की मुश्किलें और ना बढ़ जाए, उसे ध्यान में रखकर BCCI ने 5 रिजर्व प्लेयर्स- उध्यम सहारन, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल, रिशीथ रेड्डी, अंश गोसाई और पीएम सिंह राठौर- को वेस्ट इंडीज भेजने का फैसला किया है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

UP Assembly Elections Samajwadi Party Congress BJP and BSP are fighting the battle of Uttar Pradesh on the basis of political songs | UP Assembly Elections: ‘सुर संग्राम’ में जो जीता उसी को मिलेगी उत्तर प्रदेश में सत्ता की कुर्सी?

India news sputnik v effective against omicron says research corona variant | ओमिक्रॉन के खिलाफअमेरिकी टीके से ज्यादा सुरक्षा देती है रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन, स्टडी में खुलासा