in

BCCI President Sourav Ganguly clears BCCI has nothing to do with Virat Kohli decision to step down from Test captaincy | Virat Kohli Resigns: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से सौरव गांगुली ने झाड़ा पल्ला, ट्विटर पर दी सफाई

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद शनिवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया

Virat Kohli Resigns: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से सौरव गांगुली ने झाड़ा पल्ला, ट्विटर पर दी सफाई

सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ देने से फैंस का दिल टूट गया. तीन महीने पहले तीनों फॉर्मेट के कप्तान कोहली अब सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होंगे. कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसल पर फैंस से लेकर दिग्गजों तक ने सोशल मीडिया पर उन्हें टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया. इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कोहली की कप्तानी को लेकर ट्वीट किया.

जबसे विराट कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ी है तबसे उनके और सौरव गांगुली के रिश्ते में खट्टास आ गई है. कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली को झूठा ठहराया जाने के बाद दोनों के बीच कुछ भी पहले जैसा नहीं रह गया. पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने हालांकि अब सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा है कि कोहली के इस फैसले में बीसीसीआई का कोई हाथ नहीं है. कोहली को जब वनडे की कप्तानी से हटाया गया था तब गांगुली फैंस के निशाने पर थे.

गांगुली ने झाड़ा पल्ला

सौरव गांगुली ने देर रात ट्वीट करते हुए लिखा कि कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया लेकिन वह उनके फैसले का सम्मान करते हैं. गांगुली ने लिखा, ‘विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट ने खेल के हर फॉर्मेट में कामयाबी हासिल की. यह उनका निजी फैसला है और बीसीसीआई इसका सम्मान करता है. वह टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहेंगे. एक शानदार खिलाड़ी वेल डन.’

कप्तान विराट कोहली और उनके विवाद, कभी टिम पेन से भिड़े तो कभी जेम्स एंडरसन को सुनाई खरी खोटी, खूब झेली आलोचना

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Farmers will get 25 percent claim amount in advance Crop Loss Madhya Pradesh | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों को एडवांस में दिलाई जाएगी 25 प्रतिशत क्लेम राशि

Omicron Cases in Delhi New Study says Sixty Percent Infected did not traveled Abroad | दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण पर इस स्टडी ने चौंकाया! 60 फीसदी संक्रमितों ने न तो विदेश यात्राएं की, न ही ऐसे लोगों से मिले-जुले