in

America information to Ukraine अमेरिका दे रहा है यूक्रेन को खुफिया जानकारी

कीव/वाशिंगटन। यूक्रेन पर रूस के हमले के 69 दिन हो गए हैं और इस दौरान यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में जंग तेज हो गई है। इस बीच अमेरिकी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि रूसी सेना की मूवमेंट के बारे में अमेरिका खुफिया सूचना यूक्रेन को दे रहा है, जिससे यूक्रेन को बढ़त मिल रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी खुफिया सूचना के आधार पर यूक्रेन ने रूस ने नौ शीर्ष जनरलों को मार गिराया है।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी खुफिया विभाग रूसी जनरलों को मारने में यूक्रेन की मदद कर रहा है। अमेरिका रूस के सैनिकों के मूवमेंट के बारे में यूक्रेन को खुफिया जानकारी दे रहा है। रूस के चलते फिरते यानी मोबाइल सैन्य कमांड के बारे में अमेरिका बिल्कुल सटीक जानकारी यूक्रेन को दे रहा है। इससे यूक्रेन को रूसी जनरलों को मारने में सफलता मिली है। हालांकि अमेरिका ने आधिकारिक रूप से इस रिपोर्ट का खंडन किया है।

इस बीच एक दिल दहला देने वाली खबर मिली है कि मारियुपोल में जिस थिएटर पर रूस ने हमला किया था उसमें छह सौ लोग मारे गए थे। गौरतलब है कि रूसी सेना ने पिछले महीने मारियुपोल थिएटर पर मिसाइल अटैक किया था। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में अब तक छह सौ से ज्यादा लोगों के मारे जाने के सबूत मिले हैं। एपी ने राहत व बचाव टीम के हवाले से बताया कि जितना अनुमान लगाया था, रूसी हमला उसके मुकाबले कहीं ज्यादा भयानक था।

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

यूपी से बिहार का सफर होगा आसान:पटना से यूपी के लिए शुरू होगी बस सेवा,यहां देखे किराया और रूट

IRCTC के स्वदेश दर्शन ट्रेन को नहीं मिले यात्री,अब सस्ता टूर पैकेज लाने की तैयारी कर रहा है रेलवे,जानिए विस्तार से