in

Jalsa on OTT : विद्या बालन की फिल्म जलसा का होगा डिजिटल प्रीमियर, एमेजॉन प्राइम ने खरीदे फिल्म के राइट्स

Vidya Jalsa on Amazon Prime : जलसा एक सोशल ड्रामा थ्रिलर है जिसमें विद्या एक टीवी न्यूज एंकर बनी हैं वहीं शेफ़ाली उनकी हाउस हेल्प के किरदार में नजर आएंगी.

Jalsa on OTT : विद्या बालन की फिल्म जलसा का होगा डिजिटल प्रीमियर, एमेजॉन प्राइम ने खरीदे फिल्म के राइट्स

विद्या की फिल्म जलसा मार्च में रिलीज होगी – फोटो क्रेडिट – इंस्टाग्राम

देश भर में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ रहा है. ऐसे में एक बार फिर सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है. जो फिल्में थियेटर्स में रिलीज की जीने वाली थीं उनके मेकर्स को अब ओटीटी (OTT) का रुख करना पड़ रहा है. कई फिल्में इस साल ओटीटी पर रिलीज हुई हैं जिसमें अब विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह की फिल्म जलसा (Jalsa) का नाम ही शामिल हो गया है. इस फिल्म को लेकर खबर आई है कि ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो पर रिलीज की जा रही है.

विद्या हैं नाखुश लेकिन कोविड के चलते करना पड़ा समझौता

बॉलीवुडहंगामा की रिर्पोट की मानें तो कोविड के चलते मेकर्स द्वारा फिल्म जलसा को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला लिया है. कहा जा रहा है इस फैसले से फिल्म की लीडिंग लेडी विद्या बालन खुश नहीं थीं लेकिन उनकी लास्ट दो रिलीज शकुंतला देवी और शेरनी को जिस तरह से ओटीटी पर की सफलता मिली हैं उसके बाद उन्होंने भी हामी भर दी है. हालांकि अब तक इस रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है.

सूत्रों की मानें तो जलसा मार्च 2022 में रिलीज़ हो सकती है. ऐसा पहली बार होगा जब विद्या और शेफाली एक साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. फैंस को इस फिल्म का काफी टाइम से इंतजार हैक्योंकी इस फिल्म में शेफाली और विद्या दोनों ही बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.

सुरेश त्रिवेनी के साथ दोबारा काम कर रही हैं विद्या

निर्देशक सुरेश त्रिवेनी के साथ विद्या बालन की यह दूसरी फ़िल्म है. इससे पहले विद्या उनके निर्देशन में बनी फ़िल्म तुम्हारी सुल्लू में काम कर चुकी हैं. जलसा एक सोशल ड्रामा थ्रिलर है जिसमें विद्या एक टीवी न्यूज एंकर बनी हैं वहीं शेफ़ाली उनकी हाउस हेल्प के किरदार में नजर आएंगी. विद्या और शेफ़ाली के अलावा फ़िल्म में रोहिणी हट्टंगडी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, गुरपाल सिंह और सूर्य कसीभटला जैसे कई एक्टर्स हैं.

इस फिल्म के साथ टी-सीरीज़ और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट एक बार फिर से एक साथ आए हैं.जिसमें 2015 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ”बेबी” और 2016 में रिलीज हुई फिल्म ”एयरलिफ्ट” शामिल है. जिसके बाद अब ये टीम हमें ”जलसा” में साथ काम करते हुए नजर आएगी. जलसा के अलावा उनके पास कई अच्छी फिल्में हैं.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Yoga Poses : सर्दियों में खांसी-जुकाम और सर्वाइकल से हैं परेशान तो नियमित रूप से करें ये 5 योगासन

अलमा इंडिया के अध्यक्ष कहते हैं, “पोस्ट-कोविड वर्ल्ड में सौंदर्य और सौंदर्यशास्त्र आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए एक मरहम लगाने वाला होगा ।