in

मंगल ग्रह पर है Aliens का बेस, NASA नहीं चाहती कि इंसानों को चले इसका पता! UFO एक्सपर्ट ने किया सनसनीखेज दावा

Alien base on Mars: स्कॉट वी वारिंग नाम के एक रिसर्चर ने दावा किया है कि मंगल ग्रह (Mars) पर एलियंस का बेस है. इस व्यक्ति ने इस बेस को ढूंढने का दावा किया है.

 

1/6

दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां एलियंस के तलाश में जुटी हुई हैं. इसके अलावा, आसमान में उड़ने वाले अज्ञात UFO को लेकर भी काम हो रहा है. इसी बीच एक UFO रिसर्चर ने सनसनीखेज दावा किया है. रिसर्चर ने कहा है कि मंगल ग्रह पर उन्होंने 25 किमी चौड़े एलियन बेस का पता लगाया है, जिसे NASA दुनिया की नजरों से छिपा रही है.

दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां एलियंस के तलाश में जुटी हुई हैं. इसके अलावा, आसमान में उड़ने वाले अज्ञात UFO को लेकर भी काम हो रहा है. इसी बीच एक UFO रिसर्चर ने सनसनीखेज दावा किया है. रिसर्चर ने कहा है कि मंगल ग्रह पर उन्होंने 25 किमी चौड़े एलियन बेस का पता लगाया है, जिसे NASA दुनिया की नजरों से छिपा रही है.

 

2/6

स्कॉट वी वारिंग नाम के इस रिसर्चर की पहचान UFO और एलियन लाइफ को लेकर अलग-अलग सिद्धांत देने वाले व्यक्ति के तौर पर होती है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मंगल ग्रह की सतह पर एक आयताकार आकार की वस्तु दिखाई दे रही है. लेकिन तस्वीरों में ये जगह ग्रे दिखाई दे रही है.

स्कॉट वी वारिंग नाम के इस रिसर्चर की पहचान UFO और एलियन लाइफ को लेकर अलग-अलग सिद्धांत देने वाले व्यक्ति के तौर पर होती है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मंगल ग्रह की सतह पर एक आयताकार आकार की वस्तु दिखाई दे रही है. लेकिन तस्वीरों में ये जगह ग्रे दिखाई दे रही है.

 

3/6

इस जगह को लेकर वारिंग ने कहा, 'मंगल पर 25 किमी चौड़े बेस का पता लगाया. मैप पर रूलर के मुताबिक ये 25 किमी चौड़ा है. ये जगह सुल्सी गोर्डी के दाईं ओर स्थित है. NASA नहीं चाहती है कि आपको इसके बारे में मालूम चले. मेरी वेबसाइट को हटा दिया गया है, इसलिए मैंने यहां पर पोस्ट किया.'

इस जगह को लेकर वारिंग ने कहा, ‘मंगल पर 25 किमी चौड़े बेस का पता लगाया. मैप पर रूलर के मुताबिक ये 25 किमी चौड़ा है. ये जगह सुल्सी गोर्डी के दाईं ओर स्थित है. NASA नहीं चाहती है कि आपको इसके बारे में मालूम चले. मेरी वेबसाइट को हटा दिया गया है, इसलिए मैंने यहां पर पोस्ट किया.’

 

4/6

इस जगह को लेकर जानकारी देने के दौरान वारिंग ने बताया कि ये बेस सुल्सी गोर्डी के पास स्थित है, जो मंगल ग्रह की चट्टानों में लकीरें हैं. इससे पहले, वारिंग ने पिछले साल दावा किया था उन्होंने मंगल ग्रह की सतह पर एलियन का चेहरा उभरा हुआ देखा.

इस जगह को लेकर जानकारी देने के दौरान वारिंग ने बताया कि ये बेस सुल्सी गोर्डी के पास स्थित है, जो मंगल ग्रह की चट्टानों में लकीरें हैं. इससे पहले, वारिंग ने पिछले साल दावा किया था उन्होंने मंगल ग्रह की सतह पर एलियन का चेहरा उभरा हुआ देखा.

 

5/6

एलियंस को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एलियंस धरती पर आते रहते हैं और इसके लिए वह UFO का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अभी तक इस बात के कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं.

एलियंस को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एलियंस धरती पर आते रहते हैं और इसके लिए वह UFO का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अभी तक इस बात के कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं.

 

6/6

वहीं, हाल ही में एक यूएफओ रिसर्चर (UFO Researcher) ने गूगल अर्थ के जरिए अंटार्कटिका पर एक सीक्रेट बेस खोजने का दावा किया था. उसने कहा कि इसे प्राचीन समय में एलियंस ने बनाया था, ताकि वह वहां रह सकें.

वहीं, हाल ही में एक यूएफओ रिसर्चर (UFO Researcher) ने गूगल अर्थ के जरिए अंटार्कटिका पर एक सीक्रेट बेस खोजने का दावा किया था. उसने कहा कि इसे प्राचीन समय में एलियंस ने बनाया था, ताकि वह वहां रह सकें.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

इन बैंकों में एक साल की FD पर मिल रहा है 6% तक का ब्याज, पढ़ें पूरी डिटेल

एक नए अध्ययन में कहा गया है कि मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से आपको समय बिताना आपको ठीक कर सकता है ।